19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी बने JSSC के नये अध्यक्ष

Jharkhand news, Ranchi news : भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सेवानिवृत्त अधिकारी सुधीर त्रिपाठी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) के नये अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्री त्रिपाठी को झारखंड कर्मचारी सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.

Jharkhand news, Ranchi news : रांची : भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सेवानिवृत्त अधिकारी सुधीर त्रिपाठी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) के नये अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्री त्रिपाठी को झारखंड कर्मचारी सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.

1985 बैच के अधिकारी रहे श्री त्रिपाठी इससे पहले 1 अप्रैल, 2019 से 26 सितंबर, 2020 तक झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) के अध्यक्ष के पद पर थे. इससे पहले श्री त्रिपाठी 28 फरवरी, 2018 से 31 मार्च, 2019 तक राज्य के मुख्य सचिव (Jharkhand Chief Secretary) के पद पर थे.

बिहार कैडर के श्री त्रिपाठी झारखंड के 21वें मुख्य सचिव बने थे. मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के समय तत्कालीन रघुवर सरकार की ओर से 3-3 माह का 2 बार सेवा विस्तार भी मिला था. इसके तहत एक अक्तूबर, 2018 को उनकी नियमित सेवानिवृत्ति होनी थी, लेकिन उन्हें 31 दिसंबर, 2018 एवं 31 मार्च, 2019 तक 3-3 महीने का दो सेवा विस्तार मिला. श्री त्रिपाठी कई विभागों में अपनी महती भूमिका निभा चुके हैं.

Also Read: झारखंड के 10वीं पास साइबर क्रिमिनल ने 2 साल में बनायी करोड़ों की संपत्ति, ठगी के लिए करता था गूगल का इस्तेमाल

मालूम हो कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में एक अध्यक्ष समेत सदस्य के 2 पद हैं. वर्तमान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी प्रशांत कुमार आयोग के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में हैं, जबकि सुरेंद्र कुमार सदस्य हैं. इसके अलावा सदस्य का एक पद अभी भी खाली पड़ा है. इधर, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल अधिकतम 5 वर्ष अथवा 65 साल की उम्र निर्धारित है.

बता दें कि जनवरी, 2020 से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में अध्यक्ष का पद खाली था. तत्कालीन स्थायी चेयरमैन रतन कुमार ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जनवरी महीने में इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से अब तक अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें