Jharkhand: अक्तूबर में गरीबों के बीच चीनी का 1% से भी कम वितरण हुआ, एक दर्जन जिलों में नहीं हुआ आवंटन

खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से चालू वित्तीय वर्ष में छह माह बाद चीनी का वितरण अक्तूबर माह में शुरू हुआ, लेकिन अब तक गरीबों के बीच एक प्रतिशत से भी कम चीनी का वितरण हो पाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2022 6:44 AM
an image

खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से चालू वित्तीय वर्ष में छह माह बाद चीनी का वितरण अक्तूबर माह में शुरू हुआ, लेकिन अब तक गरीबों के बीच एक प्रतिशत से भी कम चीनी का वितरण हो पाया है. आवंटन के बावजूद 99 प्रतिशत से अधिक चीनी अब भी पड़ा हुआ है. सरकार की ओर से अब तक जिलों में 16 लाख 31 हजार 142 किलोग्राम चीनी का आवंटन किया गया है. इसमें से 15 हजार 973 किलोग्राम चीनी बांटी जा सकी है.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्य के नौ लाख अंत्योदय परिवार को प्रति परिवार प्रति माह एक किलोग्राम चीनी अनुदानित दर पर उपलब्ध करायी जाती है. विभाग की ओर से अब तक एक दर्जन जिलों में चीनी का आवंटन नहीं हुआ है. इसमें बोकारो, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, सरायकेला-खरसावां व खूंटी शामिल हैं.

वहीं गढ़वा व साहिबगंज में आवंटन के बावजूद वितरण का काम शुरू नहीं हो पाया है. शेष 10 जिलों में वितरण का काम भी काफी धीमा चल रहा है. सरकार की ओर से अप्रैल से जून माह तक के चीनी का वितरण किया जा रहा है.

एक दर्जन जिलों में अब तक नहीं हुआ है आवंटन

जिला आवंटन वितरण

चतरा 1,15,596 375

धनबाद 98,568 54

दुमका 1,43,928 186

गढ़वा 90,486 0000

हजारीबाग 1,62,411 1,442

जामताड़ा 54,000 1,098

पलामू 1,36,335 2,288

रांची 3,09,906 10,184

साहिबगंज 1,20,063 0000

सिमडेगा 51,624 0004

प सिंहभूम 2,88,843 0018

रामगढ़ 59,382 284

कुल 16,31,142 15,973

(नोट : चीनी का आवंटन व वितरण किलोग्राम में)

Exit mobile version