Ranchi news : ज्वेलरी दुकानों में साइरन लगायें व जांच के बाद ही दें ग्राहकों को प्रवेश
सोना-चांदी व्यवसायी समिति को एसएसपी ने दिये कई सुझाव. दुकान के बाहर सीसीटीवी लगाने, जेवर बेचने आनेवाले व्यक्ति का आधार कार्ड, फाेटो व मोबाइल नंबर लेने को कहा गया.
रांची. राजधानी में आये दिन ज्वेलरी दुकानों में लूट की घटना हो रही है. इस पर रोक लगाने को लेकर सोना-चांदी व्यवसायी समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू के नेतृत्व में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता व कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के साथ बैठक हुई. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों ने कई सुझाव दिये. इनमें मुख्य रूप से दुकानों में साइरन लगाने, दुकान के बाहर विभिन्न एंगल में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा ग्राहकों की पूरी तरह जांच के बाद ही दुकान में प्रवेश देने की बात कही गयी. इसके अलावा दुकान में सोना-चांदी खरीदने आने वाले लोगों का मोबाइल नंबर, गहने बेचने आने वालों का आधार कार्ड, फोटो व मोबाइल नंबर लेकर रखने का सुझाव दिया गया. बैठक में राजधानी के लगभग छोटे-बडे़ सभी जेवर दुकानों के संचालक व उनके प्रतिनिधि शामिल हुए.
ऑनलाइन अथवा चेक से पेमेंट करने पर जोर
साथ ही खरीदारी कैशलेस हो, इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट तथा चेक से भुगतान लेने पर जोर दिया गया. इससे दुकान में कैश नहीं रहेगा, तो अपराध होने की संभावना कम होगी. बैठक में पुलिस अधिकारियों ने हाल के दिनों में हुईं घटनाओं का खुलासा जल्द करने का आश्वासन दिया. बैठक में अमित कुमार डब्बू, जितेंद्र कुमार वर्मा, अजय कुमार वर्मा, अरुण कुमार, अरविंद कुमार, दीपू डे, प्रताप राव, प्रकाश सामंता, गोविंद वर्मा, रवि कुमार, अन्नू कुमार, सुनील कुमार,शशि प्रकाश वर्मा, दिलीप सोनी, प्रवीण लोहिया, विजय पाठक, रूपेश कुमार बर्मन, मनीष कुमार बर्मन, भोला सोनी, संतोष सोनी, सचित बर्मन, शैलेंद्र कुमार गुड्डू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है