Ranchi News : सीयूइटी यूजी व पीजी में बदलाव पर 26 दिसंबर तक संस्थानों व आम लोगों से मांगे गये सुझाव
बदलाव के तहत सीयूइटी वर्ष में एक बार सीबीटी मोड में होगा. विद्यार्थी अधिकतम पांच विषय में शामिल हो सकते हैं.
रांची. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने वर्ष 2025 से सीयूइटी (कंबाइंड यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट) यूजी व पीजी में बदलाव पर संस्थानों व आम लोगों से सुझाव मांगा है. यह सुझाव व फीडबैक गूगल फॉर्म के माध्यम से 26 दिसंबर 2024 तक मांगे गये हैं. बदलाव के तहत सीयूइटी वर्ष में एक बार सीबीटी मोड में होगा. विद्यार्थी अधिकतम पांच विषय में शामिल हो सकते हैं. विद्यार्थी 12वीं कक्षा में चुने गये विषयों के अलावा पांच विषयों की सीयूइटी के लिए चयन कर सकेंगे. परीक्षा की अवधि प्रति विषय प्रति पेपर एक घंटा होगी. एक घंटा की अवधि सभी पेपरों के लिए समान होगी.
सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे और निगेटिव मार्किंग भी होगी
सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे और निगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रश्नों का मानक एनसीइआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित होगा. जबकि, परीक्षा का माध्यम 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलगु, उर्दू) में होगा. उद्यमिता, शिक्षण योग्यता, फैशन अध्ययन, पर्यटन, कानूनी अध्ययन और इंजीनियरिंग ग्राफिक्स पर डोमेन-विशिष्ट विषय/पेपर को बंद किया जायेगा. इन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा के आधार पर होगा. यूजी में 23 विषय में एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, एग्रीकल्चर, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी, परफॉर्मिंग आर्ट, फाइन आर्ट, जियोग्राफी/जियोलॉजी, हिस्ट्री, होम साइंस, मास कम्युनिकेशन, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, संस्कृत, इनवायरमेंटल साइंस, नॉलेज ट्रेडिशन-प्रैक्टिसेस इन इंडिया, फिजिकल एजुकेशन (योगा, खेल), एंथ्रोपोलॉजी, इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेशन प्रैक्टिसेस आदि शामिल हैं. नामांकन सीयूइटी स्कोर व यूजीसी गाइडलाइन के आधार पर होंगे. सीयूइटी पीजी में प्रति विषय 90 मिनट की परीक्षा होगी. परीक्षा हाइब्रीड मोड पर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है