28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के होटल से युवती ने लगायी छलांग, राज अस्पताल में स्थिति नाजुक, पुलिस जांच में जुटी

युवती के छत से कूदने की जानकारी मिलने पर होटल के कुछ कर्मचारी तत्काल उस घर में गये और गेट खुलवाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए राज अस्पताल लाया गया.

हरमू स्थित शुभम होटल की छत से रविवार देर रात एक युवती (20) ने छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल युवती को राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. युवती के पास से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है. केवल इतनी जानकारी मिली है कि युवती पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहनेवाली है.

जानकारी के अनुसार, रात करीब 1:00 बजे जब युवती होटल की छत से कूदी, तो वह पास के एक घर पर जा गिरी. युवती के छत से कूदने की जानकारी मिलने पर होटल के कुछ कर्मचारी तत्काल उस घर में गये और गेट खुलवाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए राज अस्पताल लाया गया. युवती शुभम होटल में कैसे पहुंची, यह जांच का विषय है. जानकारी मिलने पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा खुद मामले की छानबीन करने पहुंचे. डीएसपी ने कहा कि युवती से पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हाे पायेगा.

युवती की स्थिति ऐसी नहीं है कि उसका बयान लिया जा सके. इधर, अरगोड़ा थाना प्रभारी ने कहा कि देर रात होटल में कुछ लोग पार्टी कर रहे थे. उसी पार्टी में शामिल युवती छत से कूद गयी है. जिस समय युवती छत से कूदी, उस दौरान होटल में छह से ज्यादा लड़कियां मौजूद थीं. युवती का छत से कूदते हुए सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है. पुलिस घटना के वक्त वहां मौजूद लड़कियों से पूछताछ की तैयारी कर रही है. इसकी भी जांच की जा रही है कि ये लड़कियां यहां क्याें आयी थींं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें