सरकारी आवास में फंदे से लटकता मिला विशुनपुरा के बीडीओ का शव

दो दिन पूर्व हुई थी अंचल उप निरीक्षक से नोंकझाेंक, आपसी समझौते से निबटाया गया था मामला

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 12:46 AM

विशुनपुरा. गढ़वा के विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय में पोस्टेड बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा का शव शनिवार को उनके सरकारी आवास में फंदे पर लटकता मिला. वह 52 वर्ष के थे. पुलिस के अनुसार पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. केरकेट्टा मूल रूप से सिमडेगा के रहनेवाले थे. रांची के सिंह मोड़, हटिया स्थित अनीश अपार्टमेंट में उनका परिवार रहता है. उनकी पत्नी हाई स्कूल में शिक्षिका हैं. उनका एक 16 साल का बेटा है रेक्स केरकेट्टा. बताया गया कि बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा की दो दिन पूर्व अंचल उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार के साथ नोकझोंक हुई थी. बीडीओ पर अंचल उप निरीक्षक के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. इस संबंध में अंचल उप निरीक्षक ने उपायुक्त को आवेदन देकर बीडीओ की शिकायत की थी. हालांकि इस मामले को आपसी समझौते से निबटा लिया गया था. शनिवार को जब बीडीओ प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंचे, तो दोपहर करीब तीन बजे उनके आवास पर एक कर्मचारी फाइल लेकर हस्ताक्षर कराने गया. उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन बीडीओ ने दरवाजा नहीं खोला. कर्मचारी ने इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय के अन्य अधिकारियों को दी. प्रखंड कार्यालय के अधिकारी व कर्मियों ने इसकी सूचना विशुनपुरा थाने को दी. सूचना पर थाना प्रभारी राहुल सिंह बीडीओ आवास पहुंचे और खिड़की से झांक कर कमरे में देखा, तो पाया कि बीडीओ का शव फंदे से लटक रहा था. थानेदार ने इसकी सूचना उपायुक्त शेखर जमुआर एवं नगर उंटारी एसडीओ प्रभाकर मिर्धा को दी. दोनों अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अधिकारियों ने इसकी सूचना मृत बीडीओ केरकेट्टा के परिजनों को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version