पिठोरिया व कांके में सक्रिय जमीन माफिया सुजाउद्दीन अंसारी रांची से जिलाबदर

डीसी ने जारी किया आदेश, पिठोरिया थाने में बांड भरकर रहेगा तीन महीने बाहर

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:09 AM

रांची़ पिठोरिया और कांके इलाके में सक्रिय भू-माफिया सुजाउद्दीन अंसारी को रांची जिला से जिलाबदर किया गया है. यह आदेश डीसी कोर्ट ने जारी कर दिया है. वह पिठोरिया थाना क्षेत्र के कोकदोरो का रहने वाला है. उसे 24 जून से 23 सितंबर तक तीन माह के लिए रांची जिला में प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले उसे 23 जून तक पिठोरिया थाना में उपस्थित होकर 25 हजार का बांड भरने काे कहा गया है. डीसी कोर्ट ने यह कार्रवाई रांची पुलिस की अनुशंसा पर की है. जारी आदेश में पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर लिखा गया है कि उसकी आपराधिक गतिविधियों के कारण आम जनता में आतंक और दहशत का माहौल है. वह पूर्व में भी मारपीट, रंगदारी सहित अन्य कांड में आरोपी रहा है. उसके खिलाफ कोई गवाही देने या पुलिस को नाम बताने के लिए तैयार नहीं होता है. इस वजह से कुछ आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने के बावजूद उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं हो पाया है. आदेश जारी करने के पहले सुजाउद्दीन अंसारी से पक्ष लिया गया था, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया था. लेकिन डीसी कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह पाया कि आरोपी का जवाब मामले में खुद को बचाने का प्रयास मात्र है. इसलिए उसके द्वारा दी गयी जानकारी को खारिज कर दिया गया. जारी आदेश में उसके खिलाफ पिठोरिया थाना में विभिन्न तिथियों में अलग-अलग दर्ज केस की जानकारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version