झारखंड में सूखे से 15 लाख से अधिक किसान प्रभावित, 17 जिलों के 158 प्रखंड हैं सूखाग्रस्त, ये है पूरी लिस्ट

झारखंड के 48 प्रखंडों को सर्वे के दौरान गंभीर रूप से प्रभावित पाया गया है. इसमें चतरा के आठ, देवघर व धनबाद के एक-एक प्रखंड हैं. गढ़वा के सात, गिरिडीह के नौ, हजारीबाग के छह, जामताड़ा के दो, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा व पलामू के तीन-तीन प्रखंड गंभीर रूप से प्रभावित पाये गये हैं.

By Guru Swarup Mishra | January 11, 2024 11:05 AM

रांची : राज्य सरकार ने 2023 के मॉनसून में हुई बारिश को देखते हुए राज्य के 158 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है. इसमें सात जिलों के सभी प्रखंड सूखाग्रस्त पाये गये हैं. ग्राउंड ट्रूथिंग (जमीनी स्थिति का आकलन ) के आधार पर चतरा, देवघर, धनबाद, गढ़वा, गिरिडीह, लातेहार व पलामू जिले के सभी प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है. इससे करीब 15 लाख से अधिक किसान प्रभावित हैं. इनको सहायता देने का सरकार ने तय किया है. इसमें कई जिले ऐसे हैं, जहां के सभी प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित किये गये हैं. राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में इस पर सहमति जता दी है. बीते मॉनसून में भी सामान्य से करीब आधी खेती में ही बारिश हो पायी थी. खरीफ के सीजन में सरकार ने 2.82 लाख हेक्टेयर में फसल लगाने का लक्ष्य रखा था. इसकी तुलना में 16.13 लाख हेक्टेयर में ही धान लग पाया था. स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग ने ग्राउंट ट्रूथिंग कराया था. इसके आधार पर 17 जिलों के 158 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है.

48 प्रखंड हैं गंभीर रूप से प्रभावित

झारखंड के 48 प्रखंडों को सर्वे के दौरान गंभीर रूप से प्रभावित पाया गया है. इसमें चतरा के आठ, देवघर व धनबाद के एक-एक प्रखंड हैं. गढ़वा के सात, गिरिडीह के नौ, हजारीबाग के छह, जामताड़ा के दो, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा व पलामू के तीन-तीन प्रखंड गंभीर रूप से प्रभावित पाये गये हैं. इसके अतिरिक्त रांची के दो प्रखंड चान्हो और खलारी को भी गंभीर से रूप से सूखा प्रभावित पाया गया है.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम

अलग-अलग जिलों के ये प्रखंड सुखाड़ क्षेत्र घोषित

चतरा जिला : इटखोरी, मयूरहंड, प्रतापपुर, टंडवा, चतरा, गिद्धौर, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, कुंदा, लावालौंग, पत्थलगामा व सिमरिया

देवघर जिला : देवघर, देवीपुर, करौं, मधुपुर, मार्गोमुंडा, मनोहरपुर, पालजोरी, सारठ, सोनारायठारी, व सारवां

धनबाद जिला : आगराकुंड, बाघमारा, कतरास, बलियापुर, गोविंदपुर, कालियासोल, निरसा, पूर्वी टुंडी, तोपचांची, टुंडी व धनबाद

दुमका जिला-दुमका, गोपीकांदर, जामा, जरमुंडी, काठीकुंड, मसलिया, रामगढ़, रानेश्वर

गढ़वा जिला : बड़गड़, भवनाथपुर, बिशुनपुर, डंडा, डंडई, धुरकी, कांडी, केतार, मंझगावां, मेराल, रमकंडा, रमना, रंका, बंशीधर नगर, बरडीहा, भंडरिया, चिनिया, गढ़वा, खरौंधी व संगमा

गिरिडीह जिला : बगोदर, डुमरी, गांडेय, सरिया, बेंगाबाद, बिरनी, देवरी, धनवार, गावां, गिरिडीह, जमुवा, पीरटांड़ व तिसरी

गोड्डा जिला : बोआरीजोर, गोड्डा, पत्थरगामा

गुमला जिला : भरनो, डुमरी, बिशुनपुर

हजारीबाग जिला : बड़कागांव, बरकट्ठा, विष्णुगढ़, चौपारण, चुरचु, दारू, हजारीबाग, कटकमदाग, केरेडारी, बरही, चलकुसा, इचाक, कटकमसांडी, पदमा व टाटीझरिया

जामताड़ा जिला : फतेहरपुर, जामताड़ा, कुंडहित, नाला, करमांटांड़, विद्यासागर, नारायणपुर

खूंटी जिला : कर्रा

कोडरमा जिला : डोमचांच, जयनगर, मरकच्चो, चंदवा, कोडरमा, सतगावां

लातेहार जिला : बालूमाथ, बरियातू, चंदवा, गारू, हेरहंज, महुवाडांड़, सरयू, बरवाडीह, लातेहार व मनिका

लोहरदगा जिला : किस्को, लोहरदगा, पेसरार, सेन्हा, भंडरा, केरौं, कुड़ू

पाकुड़ जिला : अमरापाड़ा, पकुड़िया

पलामू जिला : मेदिनीनगर, विश्रामपुर, चैनपुर, छतरपुर, हैदरनगर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, नौडीहा, नावाबाजार, नीलांबर-पीतांबरपुर, पांडु, पांकी, पाटन, पीपरा, रामगढ़, सतबरवा, तरहसी, ऊंटारीरोड, हरिहरगंज, मनातू व पड़वा

रांची जिला : बेड़ो, बुढ़मू, इटकी, लापुंग, मांडर, नगड़ी, नामकुम, ओरमांझी, रातू, चान्हो, खेलारी

Next Article

Exit mobile version