17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलभ शौचालय का उपयोग 15 दिनों तक फ्री

शहर के सभी सुलभ शौचालय को 15 दिनों के लिए फ्री कर दिया गया है. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने इसे आम लोगों के लिए फ्री होने की घोषणा की. दरअसल, लॉकडाउन के कारण प्रतिदिन कमाने और खानेवाले की परेशानी बढ़ गयी है.

रांची : शहर के सभी सुलभ शौचालय को 15 दिनों के लिए फ्री कर दिया गया है. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने इसे आम लोगों के लिए फ्री होने की घोषणा की. दरअसल, लॉकडाउन के कारण प्रतिदिन कमाने और खानेवाले की परेशानी बढ़ गयी है. समाजसेवियों व जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत अभियान से उनका गुजारा चल रहा है. ऐसे लोगों को भी शौच जाने के लिए पांच से 10 रुपये तक देने पड़ रहे थे. मजदूरों की यह समस्या राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार तक पहुंची. इसके बाद सांसद ने डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को ट्वीट कर मजदूरों की समस्या के बारे में बताया.

सांसद ने आग्रह किया कि लॉकडाउन तक शहर के सभी सुलभ शौचालयों को फ्री कर दिया जाये. सांसद के ट्वीट के बाद डिप्टी मेयर ने सुलभ इंटरनेशनल प्रबंधन को पत्र लिख कर आग्रह किया कि 15 दिनों के लिए सुलभ शौचालय के उपयोग को फ्री कर दिया जाये.

डिप्टी मेयर के पत्र के आलोक में सुलभ इंटरनेशनल ने मंजूरी दे दी. 15 दिनों के लिए फ्री हुआ सुलभ शौचालय : सांसद के ट्वीट के बाद डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सुलभ इंटरनेशनल प्रबंधन को पत्र लिखा. उससे आग्रह किया कि इस महामारी में जब सभी लोग अपने-अपने हिस्से से जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं, तो आप भी 15 दिनों के लिए सुलभ शौचालय के उपयोग को फ्री कर दें. डिप्टी मेयर के आग्रह पर सुलभ इंटरनेशनल ने 15 दिनों के लिए सुलभ शौचालय के उपयोग को फ्री करने की मंजूरी दे दी. इसके बाद डिप्टी मेयर ने इसे आम लोगों के लिए 15 दिनों तक फ्री होने का घोषणा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें