गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 52.90, गढ़वा 480 और रांची का तापमान
पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. मानो, आसमान से आग बरस रही है. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुर का पारा 52.9 डिग्री सेसि पहुंच गया. वहीं, अन्य शहरों में भी कमोबेश गर्मी के तेवर ऐसे ही हैं.
मुख्य संवाददाता (रांची).
पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. मानो, आसमान से आग बरस रही है. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुर का पारा 52.9 डिग्री सेसि पहुंच गया. वहीं, अन्य शहरों में भी कमोबेश गर्मी के तेवर ऐसे ही हैं. इधर, गर्मी की तपिश में पूरा झारखंड झुलस रहा है. केवल साहिबगंज को छोड़ राज्य के सभी 23 जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक हो गया है. बुधवार को गढ़वा जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 48.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पलामू जिले का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम की स्थिति देखते हुए पूरे राज्य को अलर्ट किया गया है. पलामू जिले का तापमान अब तक के रिकॉर्ड गर्मी के करीब पहुंच गया है. डालटनगंज में सबसे अधिक गर्मी 47.8 डिग्री सेल्सियस छह मई 1978 को रिकॉर्ड किया गया था. इधर, मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 30 और 31 मई को गर्मी की स्थिति इसी तरह रहेगी. पलामू प्रमंडल के साथ कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी. हीट वेव की स्थिति दिख सकती है. इसके बाद ही मौसम में बदलाव की उम्मीद की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान है कि 30 मई को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य हिस्से में भीषण गर्मी पड़ेगी. इन इलाकों में लू चल सकती है. राज्य के पश्चिमी तथा मध्य भाग में रात भी गर्म हो सकती है. 31 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी इलाके में हीट वेव की स्थिति रह सकती है. इसी दिन से संताल और कोल्हान वाले हिस्से में मौसम में बदलाव के संकेत हैं. इधर, गर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं के झोंके के साथ बारिश होने का अनुमान है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. एक और दो जून को भी इन इलाकों हवा की गति सामान्य से तेज हो सकती है. गर्जन और वज्रपात का भी पूर्वानुमान है.चार जून तक राजधानी का मौसम रहेगा शुष्क :
राजधानी रांची के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलनेवाली है. राजधानी में चार जून तक मौसम शुष्क रहेगा. बारिश का अनुमान नहीं है. एक जून तक राजधानी का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेसि के बीच रहेगा. इसके बाद तापमान थोड़ा कम होने का पूर्वानुमान है. कोल्हान और संताल परगना में मौसम बदलाव का असर दिख सकता है.2017 में मई माह में रांची का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री पहुंच गया था :
मौसम विभाग के अनुसार, 15 मई 2017 को रांची का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 1969 में रांची का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. जबकि 2019 में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री तक ही गया. वर्ष 2024 में 29 मई को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. जो इस वर्ष में अब तक का सबसे गर्म दिन है. हालांकि, मौसम विभाग ने एक-दो दिन तक तापमान में वृद्धि की संभावना व्यक्त की है.भीषण गर्मी पड़ती है नौतपा में :
हर साल मई या जून में नौतपा शुरू हो जाता है. इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है. इस साल 25 मई से नौतपा शुरू हो चुका है. इसका प्रभाव देश के कई हिस्सों में देखा जा रहा है. कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां का तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर पहुंच चुका है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तो इसकी अवधि 15 दिनों की होती है. लेकिन पहले के नौ दिन नौतपा लग जाता है. इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती है. नौतपा की अवधि में सूर्य का सीधा प्रभाव पृथ्वी पर पड़ता है. इसका लाभ यह है कि इससे अच्छी बारिश होती है.झारखंड में कहां कितना तापमान :
गढ़वा-48.0, पलामू-47.7, गिरिडीह-45.9, सरायकेला-45.9, चतरा-45.5, रामगढ़-45.4, बोकारो-45.1, प सिंहभूम-45.0, हजारीबाग-44.5, लातेहार-44.2, गुमला-43.9, पू सिंहभूम-43.8, देवघर-43.6, लोहरदगा-43.4, रांची-42.5, खूंटी-42.4, जामताड़ा-42.3, सिमडेगा-42.0, दुमका-42.0, धनबाद-41.3, गोड्डा-40.5, पाकुड़-40.0, कोडरमा-40.0, साहिबगंज-36.6.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है