रांची में कला-संस्कृति विभाग बच्चों के लिए लगायेगा समर कैंप, प्रशिक्षण लेने के लिए करना होगा आवेदन
बच्चों को मोबाइल व टीवी के बजाय कलात्मक और सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़ना है. 15 दिवसीय क्रिएटिव समर कैंप के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. यहां बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी एक कला विधा का चयन कर प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे.
Summer camp in Ranchi: राज्य सरकार का सांस्कृतिक कार्य निदेशालय व पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग बच्चों के लिए क्रिएटिव समर कैंप का आयोजन करने जा रहा है. 25 मई से आठ जून तक बच्चों के लिए कैंप लगेगा. यहां बच्चों को कला के विभिन्न आयामों से परिचय कराने के साथ-साथ प्रशिक्षण दिया जायेगा. स्कूलों में हुई गर्मी की छुट्टी को देखते हुए सरकार ने पहली बार इस आयोजन की रूपरेखा तैयार की है. इसका उद्देश्य बच्चों को मोबाइल व टीवी के बजाय कलात्मक और सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़ना है. 15 दिवसीय क्रिएटिव समर कैंप के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. यहां बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी एक कला विधा का चयन कर प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे.
प्रशिक्षक देंगे कला विधाओं का प्रशिक्षण
कार्यशाला में झारखंड कला मंदिर के शास्त्रीय गुरु बच्चों को कथक, भरतनाट्यम और शास्त्रीय गायन का प्रशिक्षण देंगे. वरिष्ठ लोकनृत्य विशेषज्ञ मनपुरण नायक पारंपरिक लोक नृत्य का प्रशिक्षण देने पहुंचेंगे. वहीं, बच्चों के लिए बाल नाट्य कार्यशाला का भी आयोजन होगा. इसमें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नयी दिल्ली के नाट्य विशेषज्ञ संजय कुमार लाल और रंगकर्मी मुन्ना लोहार बच्चों को एनएसडी के थिएटर इन एजुकेशन के सिलेबस के आधार पर प्रशिक्षण देंगे. इसके साथ ही बच्चों के अंदर ललित कला को विकसित करने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का संचालन झारखंड कला मंदिर के शिक्षक की ओर से होगा.
ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे बच्चे
कार्यशाला से जुड़ने के लिए बच्चों को ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गयी है. ऑफलाइन फॉर्म सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, ऑड्रे हाउस और झारखंड कला मंदिर होटवार के कार्यालय से हासिल कर सकेंगे. वहीं, निदेशालय की वेबसाइट www.jharkhandculture.com से भी भरा जा सकेगा. कार्यशाला से जुड़ी अन्य जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0651-2401917 भी जारी की गयी है. कार्यशाला सुबह आठ बजे से 11बजे तक संचालित किया जायेगा.