13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबल टाउन और हरमू यूथ ने जीत दर्ज की

मैक्लुस्कीगंज में चार दिवसीय क्रिकेट लीग का शुभारंभ

रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के तत्वावधान में सोमवार से मैक्लुस्कीगंज स्थित राजा बंगला खेल मैदान में चार दिवसीय अंडर-14 समर कप-2024 क्रिकेट लीग शुरू हुई. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव, पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच शेखर बोस, सीओ प्रणव अंबष्ट, विधायक समरीलाल, नितेशनाथ शाहदेव, जितेंद्रनाथ पांडेय ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. टूर्नामेंट में जमशेदपुर की कदमा क्रिकेट अकादमी, केबल टाउन क्रिकेट अकादमी, रांची के हरमू यूथ क्लब व अरविंदो यूथ क्लब की टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रत्येक टीम तीन-तीन मैच खेलेगी. सोमवार को उदघाटन मैच केबल टाउन क्रिकेट क्लब व अरविंदो एकेडमी के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केबल टाउन ने छह विकेट पर 133 रन बनाये. प्रतीक राज ने आतिशी बल्लेबाजी कर 56 रन बनाये. जवाब में अरविंदो एकादमी निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी. दूसरे मैच में हरमू यूथ क्लब ने कदमा क्रिकेट अकादमी जमशेदपुर को हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमू ने 9 विकेट पर रिशु के 37 रनों की बदौलत 109 रन बनाये. जवाब में कदमा क्रिकेट अकादमी आठ विकेट खोकर 105 रन तक पहुंच सकी. 23 मई को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा. मौके पर कामेश्वर वर्मा, राजीव वर्मा, संजीव वर्मा, मनीष वर्मा, संयोग सागर, सचिन गिरी, गुरजीत सिंह, सत्यम सिंह, चंदर सिंह, दयाशंकर साहू सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें