14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन आठ रूटों पर भी होना है परिचालन

रेलवे विभाग की ओर से गर्मी के मौसम में यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जानी है. बच्चों की स्कूल की छुट्टियों के साथ-साथ यह मौसम शादी का भी है. ऐसे में दूर-दूर रहने वाले लोग वापस अपने घर को लौटेंगे. वहीं, कुछ लोग छुट्टियों को इन्जॉय करने के लिए ट्रिप पर जाएंगे.

Indian Railways News. रेलवे विभाग की ओर से गर्मी के मौसम में यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जानी है. बच्चों की स्कूल की छुट्टियों के साथ-साथ यह मौसम शादी का भी है. ऐसे में दूर-दूर रहने वाले लोग वापस अपने घर को लौटेंगे. वहीं, कुछ लोग छुट्टियों को इन्जॉय करने के लिए ट्रिप पर जाएंगे. भीड़ से निपटने के लिए झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में समर स्पेशल ट्रेन चलाए जाने है. ऐसे में कटिहार-रांची समर स्पेशल ट्रेन की ताजा अपडेट सामने आ रही है.

कटिहार-रांची समर स्पेशल ट्रेन 18 मई से 29 जून तक

खबरों की मानें तो कटिहार-रांची समर स्पेशल ट्रेन 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार से चलायी जायेगी. इस दिन ट्रेन कटिहार से दोपहर 2.00 बजे खुलेगी. बेगूसराय, जसीडीह, धनबाद, बोकारो, मुरी होते हुए ट्रेन सुबह 3.40 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 05761 रांची- कटिहार समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार रांची से सुबह 5.30 बजे खुलेगी. वापसी में मुरी, बोकारो, धनबाद, जसीडीह, बेगूसराय होते हुए रात आठ बजे कटिहार पहुंचेगी.

एक मई से छह जोड़ी ट्रेनें चलाने की हुई थी घोषणा

जानकारी हो कि बीते दिनों मालदा डिविजन की ओर से समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी थी कि एक मई से छह जोड़ी ट्रेनें चलेंगी. इसके तहत छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन के अलावा उधना जंक्शन-मालदा टाउन, गुवाहाटी-रांची, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी और सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन चलने की बात कही गयी थी. साथ ही समर स्पेशल ट्रेनों की सूची भी जारी की गयी थी.

समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन संख्या (01031) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल 01 मई से 29 मई तक हर बुधवार को 00.25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या (09012) मालदा टाउन-उधना जंक्शन स्पेशल मालदा टाउन से प्रत्येक रविवार को 07 मई से 25 जून, 2023 के बीच 09.05 बजे प्रस्थान करेगी.

  • ट्रेन संख्या (05671) गुवाहाटी-रांची हर रविवार को दोपहर दो बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 2.10 बजे रवाना होगी. इसे 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाई गई है.

  • ट्रेन संख्या (05672) रांची-गुवाहाटी प्रत्येक सोमवार को 08.25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 08.35 बजे रवाना होगी. इसे भी 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाई गई है.

  • ट्रेन संख्या (03027) हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल मालदा टाउन 06.25 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक गुरुवार को 28.06.23 तक 06.30 बजे रवाना होगी.

  • ट्रेन संख्या (03028) न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल मालदा टाउन में 16.40 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक गुरुवार को 29.06.23 तक 16.45 बजे रवाना होगी.

  • ट्रेन संख्या (03103) सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल मालदा टाउन 06.25 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक रविवार को 24.06.23 तक 06.30 बजे रवाना होगी.

  • ट्रेन संख्या (03104) न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह स्पेशल मालदा टाउन में 16.40 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक रविवार को 25.06.23 तक 16.45 बजे रवाना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें