15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में फिर बढ़ी गर्मी छुट्टी, कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 21 जून तक रहेंगे बंद

झारखंड में अत्याधिक गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने केजी वन से आठवीं तक की सभी कक्षाएं की छुट्टी बढ़ा दी है. अब 21 जून तक स्कूल बंद रहेंगे.

School Closed in Jharkhand: झारखंड में भीषण गर्मी और हीटवेव से लोगों का हाल बेहाल है. लोगों को कहीं भी राहत नहीं मिल रही है. न घर में और न ही घर के बाहर. ऐसे में झारखंड सरकार ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टी तीन दिन के लिए बढ़ा दी है. राज्य के सभी स्कूलों में केजी वन से आठवीं तक की सभी कक्षाएं 21 जून, 2023 तक बंद रहेंगे. बता दें कि 19 जून से स्कूल खुलने वाले थे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार की ओर से आदेश जारी हुआ है.

झारखंड के स्कूल 21 जून तक रहेंगे बंद

जारी आदेश में कहा गया कि झारखंड में अत्याधिक गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी स्कूल 21 जून, 2023 तक बंद रहेंगे. इसके तहत राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी प्राइवेट स्कूलों में कक्षा केजी से कक्षा आठवीं तक के स्कूल 21 जून तक बंद रखने का फैसला किया है. इसके साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक कक्षाएं सुबह सात बजे से 11 बजे तक संचालित होगी. इस अवधि मे बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए सूचित किया जाएगा. यह आदेश 19 जून से 21 जून, 2023 तक लागू रहेगा.

Undefined
झारखंड में फिर बढ़ी गर्मी छुट्टी, कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 21 जून तक रहेंगे बंद 2
दो बार बढ़ाई गई गर्मी छुट्टी

बता दें कि झारखंड में गर्मी के कारण स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने दो बार स्कूलों को बंद करने का आदेश तीन-तीन दिनों के लिए जारी कर चुका है. पहला आदेश 11 जून को तो दूसरा 14 जून को जारी किया गया था. जिसमें नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई 17 जून तक बंद रखने की बात कही गई थी. लेकिन सरकार ने अब 21 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.

Also Read: झारखंड में इस साल क्यों पड़ रही है इतनी गर्मी, जानिए कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें