11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर वेकेशन में झारखंड के लोगों के लिए ये इलाका बनी पहली पसंद, अयोध्या जाने वालों की भी बढ़ी ललक

झारखंड के लोगों को गर्मियों की छुट्टी में कशमीर और यूरोप का टूर करना खासा पसंद है. वहीं, अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के कारण लोगों में अयोध्या जाने की ललक बढ़ी है.

रांची : गर्मी की छु़ट्टियां शुरू होने वाली हैं. बच्चे और परिजन बेसब्री से छुट्टी का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि छुट्टियां अपने साथ सैर-सपाटों का का भी अवसर लेकर आती है. इस बार पारा का तेवर और चढ़ा हुआ है. इसका असर भी दिख रहा है. देश-विदेश के ठंडवाले इलाके ही पहली पसंद बने हुए हैं. डोमेस्टिक टूर हो या फॉरेन ट्रिप सबकी पसंद बर्फीले जगहों की सैर करना है. फॉरेन ट्रिप के लिए पहली पसंद यूरोप है. वहीं रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की स्थिति के कारण इन जगहों को लेकर उत्साह कम है. ऐसे में पर्यटक थाइलैंड, सिंगापुर, बाली, बाकू, श्रीलंका जाना पसंद कर रहे हैं.

डोमेस्टिक डेस्टिनेशन में कश्मीर का बूम

डोमेस्टिक डेस्टिनेशन में कश्मीर का बूम है. ज्यादातर लोग कश्मीर जाना चाहते हैं. श्रीनगर, लेह-लद्दाख को लेकर क्रेज है. कश्मीर के ज्यादातर होटल का किराया 10 गुना तक बढ़ गया है. साथ ही पिछले वर्ष मनाली में आयी बाढ़ के कारण इस बार यहां के प्रति लोगों में रुचि कम दिख रही है. वहीं समर टूर की दूसरी पसंद गंगटोक बन गया है. वहीं पहाड़ों में लोग चंबा, खज्जियार, हिमाचल के लोकेशन में जाना चाह रहे हैं.

अयोध्या जाने की बढ़ी है ललक

अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के कारण लोगाें में अयोध्या जाने की ललक बढ़ गयी है. लोग स्प्रिचुअल टूर में अयोध्या का दर्शन करना पसंद कर रहे हैं. अयोध्या के बाद उज्जैन, इलाहाबाद और वाराणसी जाना पसंद कर रहे हैं. इन दिनों दक्षिण भारत के प्रति रुझान कम दिख रहा है. यह जगह उतरी भारत के शहरों ने ले ली है.

लक्षद्वीप को लेकर भी पर्यटकों में कौतूहल

टूर एंड ट्रैवल्स एंजेसियों के पास लोग लक्षद्वीप को लेकर भी काफी पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि अभी लक्षद्वीप के आधारभूत संचरना में व्यापक फेरबदल होनेवाला है, जिस कारण लोग इंतजार कर रहे हैं. टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों का कहना है कि दो वर्ष बाद लक्षद्वीप पूरी तरह से तैयार हो जायेगा. हालांकि यहां के लिए इंडिगो की फ्लाइट भी शुरू हो गयी है. टूर एंड ट्रैवल्स संचालकों का यह भी कहना है विदेश की जगह पर्यटक अपने देश को ही रेवेन्यू दें.

Also Read: पीएम मोदी आज झारखंड में, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, 19 IPS समेत इतने अफसर तैनात

छुट्टी में फैमिली के साथ यूरोप की यात्रा पर जा रही हूं

गर्मी छुट्टी में फैमिली के साथ यूरोप टूर पर जा रही हूं. यूरोप की खूबसूरती काफी आकर्षित करती हैं. ट्यूलिप गार्डन देखने का अलग रोमांच है. सिर्फ बस से जाना पड़ता है, जिसके लिए स्पेशल बस की भी सुविधा है. यहां बॉलीवुड फिल्म सिलसिला की भी शूटिंग हो चुकी है, जिस कारण क्रेज और बढ़ जाता है. पहले भी यूरोप जा चुकी हूं, लेकिन बार-बार यूरोप की सैर क्रेजी बनाती है.
-नीता पांडेय, शिक्षिका

कश्मीर की ज्यादा बुकिंग

लोगों में सबसे ज्यादा कश्मीर के प्रति रुझान दिख रहा है. कश्मीर के लिए ज्यादा बुकिंग हो रही है. लोग पहाड़ों में भी घूमना चाह रहे हैं. साथ ही लक्षद्वीप के प्रति भी राजधानीवासी क्रेजी दिख रहे हैं. हालांकि लक्षद्वीप के बुनियादों ढांचों में व्यापक फेरबदल होनेवाला है, जिस कारण लोग अभी इंतजार कर रहे हैं. वहीं गर्मी से सुकून पाने के लिए विदेश में सबसे ज्यादा यूरोप जाना पसंद कर रहे हैं.
-मयंक विजयवर्गीय, ग्लोबल ट्रैवल

सोच में आया है बदलाव

कोरोना के बाद लोगों में टूर एवं ट्रेवल्स के प्रति रुझान बढ़ा है. लोग सुकून से जीना चाह रहे हैं. इसलिए पैसा खर्च करने से नहीं डर रहे. घूमने-फिरने को लेकर लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव आया है. यही कारण है कि समर टूर पैकेज की बुकिंग को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग देश में कश्मीर तो विदेश में यूरोप पहली पसंद है.
-सोनी मेहता, संचालक
स्काई लाइन

छुट्टी शुरू होते ही कश्मीर के लिए निकल जायेंगे

गर्मी की छुट्टियों में पत्नी और बच्चों के साथ कश्मीर की सैर पर जा रहा हूं. इसके लिए टूर पैकेज की बुकिंग भी हो गयी है. छुट्टियां शुरू होते ही हम कश्मीर निकल रहे हैं. इस समय कश्मीर में स्नो फॉल भी देखने को मिल रहा है. तपती गर्मी के बीच कश्मीर में बर्फ में लिपटी सफेद चादर को देखना किसी रोमांच से कम नहीं होगा.
-विशाल कुमार चौधरी, कोकर

फॉरेन टूर में यूरोप पहली पसंद

स्कॉटलैंड, लंदन, टर्की जैसे डेस्टिनेशन को लेकर लोगों में ज्यादा आकर्षण दिख रहा है. ये शहर ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में जाने जाते हैं. यहां की वादियां और स्नो का आनंद सबको अपनी ओर आकर्षित करते हैं. साथ ही लोग थाइलैंड, सिंगापुर, बाली, बाकू और श्रीलंका भी जाना पसंद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें