Karate: सुनील किस्पोट्टा बने आदिवासी एवं अल्पसंख्यक कराटे आयोग के अध्यक्ष
वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की भारतीय प्रतिनिधि संस्था कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन ने देश भर में आदिवासी और अल्पसंख्यक कराटे खिलाड़ियों के विकास के लिए आदिवासी एवं अल्पसंख्यक कराटे विकास आयोग का गठन किया है.
रांची. वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की भारतीय प्रतिनिधि संस्था कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन ने देश भर में आदिवासी और अल्पसंख्यक कराटे खिलाड़ियों के विकास के लिए आदिवासी एवं अल्पसंख्यक कराटे विकास आयोग का गठन किया है. जिसमें झारखंड के शिहान सुनील किस्पोट्टा को अध्यक्ष बनाया गया है. दिल्ली में चल रहे ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के दौरान कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हांशी भरत शर्मा ने इसकी अधिकारिक घोषणा करते हुए सुनील किस्पोट्टा को पत्र प्रदान किया. सुनील इससे पहले से इस क्षेत्र में खिलाड़ियों के विकास के लिए काम कर रहे हैं. इस उपलब्धि पर कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के रेफरी कमीशन के अध्यक्ष हांशी प्रेमजीत सेन, सचिव अल्ताफ आलम सहित अन्य ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है