मेरी चौखट पे चलके आज चारों धाम आये हैं…

बैंक कॉलोनी कोकर में रविवार को आयोजित सनराइज सुपरहिट कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 1:05 AM

कोकर में प्रभात खबर का सनराइज सुपरहिट कार्यक्रम रांची. मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आये हैं बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आये हैं…, चांद से चोराई लेबू चांदनी रे सूरज से माइंग लेबू रोशनी रे…,जैसे गीतों पर महिलाएं और बच्चे झूृम उठे. अवसर था बैंक कॉलोनी कोकर में रविवार को आयोजित सनराइज सुपरहिट कार्यक्रम का. इस दौरान जिनके सर हो इश्क की छांव, पांव के नीचे जन्नत होगी…चल छैयां छैयां जैसे गीत पेश कर इमरान ने सनराइज सुपरहिट में शामिल लोगों को झुमाया. बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं हुईं. ड्राइंग प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी और अनुष्का गारी विजयी रहीं. बच्चों के पासिंग द बॉल इवेंट में प्रथम आदित्य राज, द्वितीय अनुराग, तृतीया नंदनी रहे. नृत्य प्रतियोगिता जूनियर में आइशा, साक्षी, अंशिका, रितिका और जय विजयी रहे. पुरुषों के लिए आयोजित बॉल फेंको सनराइज बकेट के विजेता नंदलाल रहे. वहीं महिलाओ के लिए आयोजित पासिंग द बॉल में प्रथम रीता देवी, द्वितीय निर्मला लकड़ा और तृतीया विजेता करुणा देवी रहीं. म्यूजिकल चेयर में अंजलि और सुमित्रा विजयी रहीं. सनराइज बॉल बैलेंसिंग में मानसी, सिमरन, नेहा, पूजा और मंजू विजेता रहीं. महिलाओं के लिए रिंग टॉस गेम का आयोजन हुआ. इसमें संगीता, सुमित्रा, कनक, करुणा, लक्ष्मी, उमा और विजयी रहीं. बैलून फोड़ो में करुणा, अनीता रीता और सुमित्रा विजयी रहीं. सनराइज व्हील ऑफ लक में करुणा, कनक, संगीता, रीता विजयी रहीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में बंधु गाड़ी का अहम योगदान रहा. लोगों ने प्रभात खबर और सनराइज मसाले के आयोजन की सहराना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version