सुपर डिवीजन क्रिकेट : मेकन स्पोर्ट्स क्लब बना विजेता
मेकन स्पोर्ट्स क्लब ने आर एंड डी सेल को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया.
-फाइनल में आरएंडडी सेल को छह विकेट से हराया रांची. रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एक्सेल डाटा सर्विस सुपर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को मेकन स्टेडियम में मेकन स्पोर्ट्स क्लब व सेल यूनिट के बीच खेला गया. इसमें मेकन स्पोर्ट्स क्लब ने आरएंडडी सेल को छह विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सेल की टीम ने 36.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये. सेल की ओर से विकास ने 26, मोहित ने 23, तारन ने 22 व इशु ने 21 रन बनाये. मेकन के कौशल ने पांच विकेट लिये. जवाब में मेकन की टीम ने 31.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 146 रन बना कर मैच जीत लिया. टीम के लिए सिद्धांत ने 74, कौशल ने 28 रन बनाये. सेल के रोशन ने दाे विकेट लिये. टूर्नामेंट में बेस्ट बैटर का पुरस्कार मेकन के अनिर्बान चटर्जी और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार शीट कुमार को दिया गया. वहीं फाइनल के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेकन के कौशल कुमार को दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जेएससीए अध्यक्ष संजय सहाय व सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर आरडीसीए सचिव शैलेंद्र कुमार, सौमित्र पटनायक, जेएससीए जूनियर के मुख्य चयनकर्ता मनोज यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है