सदर अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी विंग को शुरू करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. इमरजेंसी व ओपीडी शुरू करने के लिए वहां फर्नीचर सहित अन्य सामग्री के इंतजाम किये जा रहे हैं. पहले तल्ले पर बेड लगा दिये गये हैं. वहीं, ऊपरी तल्ले पर स्थित सात में से चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में सेवाएं शुरू करने के लिए ऑपरेशन टेबल और एनेस्थिसिया प्लेटफार्म सहित अन्य जरूरी उपकरण आयुष्मान के पैसों से खरीदे जायेंगे.
ज्ञात हो कि आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज करने पर हर माह सदर अस्पताल को 60 से 70 लाख की औसत कमाई होती है. आयुष्मान के पैसे से पूर्व में भी सदर अस्पताल के लिए 23 लाख के लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सेट, 40 लाख के कैमरा और लेजर सर्जरी सेट सहित 18-20 लाख के एनेस्थिसिया वर्क स्टेशन खरीदे गये हैं.
अस्पताल में सेवाएं जल्द शुरू करने के लिए फर्नीचर की खरीद होनी है. इसके लिए निविदा की तैयारी चल रही है. इसमें सिंगल बिडर के सामने आने के बाद फिर से दो अन्य बिडर की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है. मैनपावर की नियुक्ति आइपीएचएस नियमों के तहत होनी है. विभाग इस पर सहमत हो गया है.
दिसंबर तक नयी बिल्डिंग में ओटी, यूरोलॉजी, ऑर्थो, पीडियाट्रिक, गायनी व सर्जरी विभाग को शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसके बाद रूटीन तौर पर जटिल सर्जरी शुरू हो जायेगी. अस्पताल में फिलहाल तीन एक्स-रे मशीन है. इनमें से दो को बाद में शिफ्ट किया जायेगा. फिलहाल मूवेवल एक्स-रे मशीन को शिफ्ट किया जायेगा.