Ranchi news : हटिया-वन और नामकुम ग्रिड से आज 4:15 घंटे ठप रहेगी बिजली आपूर्ति

शटडाउन लेकर दोनों ग्रिडों में उपकरणों की मरम्मत की जायेगी. हटिया-वन ग्रिड से शनिवार को भी सवा चार घंटे ठप रही बिजली अपूर्ति.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 12:24 AM

रांची. हटिया-वन और नामकुम 132-33 केवी ग्रिड में रविवार को करीब सवा चार घंटे का मेगा शटडाउन लिया जायेगा. इस कारण दिन के 11:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक इससे जुड़े कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी. इस दौरान दोनों ग्रिडों में उपकरणों की मरम्मत की जायेगी. इस अवधि में हटिया-वन और नामकुम ग्रिड से बिजली की कम सप्लाई होगी. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी है.

नामकुम ग्रिड में पावर ब्लॉक लेने के चलते ट्रांसफॉर्मर नंबर दो और चार से आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान 33 केवीए मेन रोड, 33 केवीए खेलगांव और 33 केवीए आरएमसीएच सबस्टेशन को सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी. हालांकि, आरएमसीएच के कांके ग्रिड से इंटरकनेक्ट होने के चलते वहां बिजली की सप्लाई मोरहाबादी सबस्टेशन से बनी रहेगी. ज्ञात हो कि हटिया-वन ग्रिड में शनिवार को भी शटडाउन लिया गया था. इस कारण 33 केवीए राजभवन, हरमू, रातू, ब्राम्बे, टाटीसिलवे (तुपुदाना) और बेड़ो इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.

हटिया ग्रिड

दिन के 11:15 से अपराह्न 3:30 बजे तक शटडाउन लिया जायेगा. पूर्णतः बंद रहने वाले फीडर : 33 केवीए कांके (पुंदाग), धुर्वा, रातू, बेड़ो, अरगोड़ा, आरएंडडी सेल और झारखंड हाइकोर्ट.

नामकुम ग्रिड

दिन के 11:15 से अपराह्न 3:30 बजे तक शटडाउन लिया जायेगा. पूर्णतः बंद रहने वाले फीडर : 33 केवीए मेन रोड, 33 केवीए खेलगांव और 33 केवीए आरएमसीएच सबस्टेशन से जुड़े इलाके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version