सप्लाई कर्मियों ने जुलूस निकाला, विरोध के बाद मुख्यालय से निकले इंजीनियर

कर्मियों ने कहा कि अगर प्रबंधन सभी कर्मियों को वापस नहीं लेगा, तो इसका विरोध किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 1:35 AM

रांची. एचइसी में कार्यरत सप्लाई कर्मियों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला. जुलूस मजदूर कैंटीन से शुरू हुआ और एचएमबीपी व एफएफपी 100 बिल्डिंग होते हुए मुख्यालय पहुंचा. कर्मियों ने कहा कि अगर प्रबंधन सभी कर्मियों को वापस नहीं लेगा, तो इसका विरोध किया जायेगा. इधर, बुधवार को दिन के 11 बजे शॉप व कार्यालय में इंजीनियरों ने मुख्यालय गेट के अंदर प्रवेश किया, सप्लाई कर्मियों ने हाथों में तख्ती लेकर हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि जब 10 दिनों से सप्लाई कर्मियों के आंदोलन के कारण मुख्यालय बंद है, तो फिर वे लोग अंदर कैसे घुस गये. हंगामा के बाद इंजीनियर गेट के बाहर आ गये. मुख्यालय से एचएमबीपी प्लांट के प्रमुख भी बाहर निकल गये. जुलूस में मनोज पाठक, रंशु लोहरा, विजय शाहू, वाई त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, शारदा देवी आदि थे.

एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक में वेतन भुगतान पर चर्चा

रांची. एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को जेएन क्लब धुर्वा में अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें पैसा होने के बावजूद कर्मचारियों को वेतन नहीं देने और आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी. मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक लगभग 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन एचइसी को प्राप्त हुआ है. लेकिन, एचइसी प्रबंधन ने कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं किया है, जबकि वेंडरों को पेमेंट कर दिया गया है. एसोसिएशन ने भारी उद्योग मंत्रालय व केंद्रीय सतर्कता आयोग में इसकी शिकायत करने का निर्णय लिया. बैठक में एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रेम शंकर पासवान, केएम टुडू, रोशन कुमार, सुभाष चंद्रा, शशि भूषण, अमित कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे. इधर, ऑफिसर एसोसिएशन का यह भी कहना है कि मुख्यालय बंद होने से कर्मचारियों को ही परेशानी होगी. उन्हें मेडिकल व किसी तरह के एनओसी लेने में परेशानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version