रांची.एचइसी कर्मियों का आंदोलन मंगलवार को 77वें दिन भी जारी रहा. कर्मियों ने मुख्यालय के समक्ष प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल निदेशक उत्पादन एसडी सिंह से मिला. समिति के मनोज पाठक ने कहा कि निदेशक उत्पादन से कहा गया कि कर्मचारी आंदोलन समाप्त करने को तैयार हैं, लेकिन प्रबंधन यह सुनिश्चित करे कि सप्लाई कर्मियों की उपस्थिति दर्ज की जायेगी. साथ ही सप्लाई कर्मियों के लिए जल्द ठेकेदार की बहाली किया जाये. इस पर निदेशक उत्पादन ने कहा कि निदेशक कार्मिक से बात करेंगे. वहीं, वार्ता के बाद श्री पाठक ने कहा कि प्रबंधन कर्मियों के नाम अपील निकाल कर आंदोलन समाप्त करने की बात कहता है, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी आंदोलन समाप्त नहीं करा रहा है. प्रबंधन की मंशा सप्लाई कर्मियों के प्रति नकारात्मक है. सितंबर 2023 से सप्लाई कर्मी बिना ठेकेदार के ही प्लांट में कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद प्रबंधन एक ठेकेदार बहाल नहीं कर पाया है. प्रबंधन सिर्फ मौखिक आश्वासन देकर सप्लाई कर्मियों को दिग्भ्रमित कर रहा है. इससे कंपनी को भी नुकसान हो रहा है. एचइसी के सप्लाई कर्मी कंपनी की रीढ़ हैं. उन्होंने प्रबंधन से कंपनी हित में समिति की मांगें जल्द से जल्द पूरी करने को कहा.
आंदोलन समाप्त करने को तैयार हैं सप्लाई कर्मी, ठेकेदार की बहाली व उपस्थिति दर्ज कराये प्रबंधन
निदेशक उत्पादन एसडी सिंह से मिला एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement