24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे सप्लाई कर्मी, 10 को करेंगे एचइसी मुख्यालय का घेराव

एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय.

रांची. एचइसी के सप्लाई कर्मी प्रबंधन के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. इसको लेकर एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक मजदूर कैंटीन में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि आठ जून को सप्लाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर सुबह 9.00 बजे मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान अगर निदेशक सकारात्मक पहल कर प्लांट में मजदूरों को ले जाने की सहमति देते हैं, तो प्रदर्शन नहीं किया जायेगा. वहीं, टालमटोल करने पर 10 जून को एचइसी मुख्यालय का घेराव किया जायेगा. इस दौरान अधिकारी व कर्मचारियों को प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा.

इधर, बैठक में प्रबंधन द्वारा सप्लाई कर्मियों को प्लांट में प्रवेश नहीं देने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. कहा गया कि तीन जून को एचएमबीपी के घेराव के दौरान निदेशक उत्पादन ने सात जून (शुक्रवार) तक अन्य निदेशक व सीएमडी से वार्ता कर प्लांटों के अंदर सप्लाई कर्मियों को ले जाने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि एक भी सप्लाई कर्मियों को हटाया नहीं जायेगा. वाई त्रिपाठी ने कहा कि प्रबंधन 17 जनवरी से सिर्फ गुमराह कर रहा है. बैठक में मनोज पाठक, आरके शर्मा, रंथू लोहरा, विजय साहू, प्रमोद कुमार, मुकेश सोनी, शारदा देवी, शांति देवी, लाल विकास नाथ शाहदेव, मोइन अंसारी आदि उपस्थित थे.

पांच माह तक बिना ठेकेदार के सप्लाई कर्मियों से कराया कार्य

एचइसी के सप्लाई कर्मियों का कहना है कि प्रबंधन सितंबर 2023 से ही ठेकेदार की नियुक्ति प्रक्रिया में जुटा है. लेकिन, आज तक सफलता नहीं मिली है. प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को बार-बार सिर्फ झूठा आश्वासन दे रहा है. ठेकेदार की समयावधि सितंबर में समाप्त होने के बाद प्रबंधन ने सप्लाई कर्मियों से पांच माह तक कार्य कराया. इस दौरान सप्लाई कर्मियों के बैंक खाते में वेतन भी भेजा. अब प्रबंधन ठेकेदार की नियुक्त कर सप्लाई कर्मियों को बहाल करने की बात कह रहा है. कर्मियों का कहना है कि प्रबंधन दो तरह की बात कर रहा है. इससे कर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

संजय सेठ से मिले एचइसी मजदूर संघ के पदाधिकारी

रांची. एचइसी मजदूर संघ (बीएमएस) के पदाधिकारियों ने गुरुवार को रांची के नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ से भेंट कर उन्हें बधाई दी. इस दौरान उन्हें एचइसी की वर्तमान स्थित से भी अवगत कराया गया. वहीं, नयी सरकार के शपथ लेने एवं नये मंत्रिमंडल का गठन होने पर पुनः सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली जाकर एचइसी के मुद्दे से केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री को अवगत करायेगी. इस मौके पर आनेवाले समय में नयी ऊर्जा एवं नयी नीति के साथ एचइसी के उत्थान को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद, रविकांत, सुनील कुमार, विकास तिवारी, सुनील कुमार तांती, प्रसाद गौतम, मनोज कुमार, संतोष कुमार, उदय शंकर, संजय कुमार, सरोज कुमार, अजय कुमार, सुमन सिंह, सुजीत कुमार झा, कुंदन शर्मा, मो असलम, सुधीर चौधरी, पिंकू मिश्रा, जॉन तिग्गा, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें