रांची. पंडरा स्थित मतगणना स्थल के मुख्य द्वार के बाहर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों का जुटान सुबह से ही होने लगा था. सुबह 11 बजे के बाद कांग्रेस, भाजपा और झामुमो के बने टेंट में उनके समर्थक जुटने लगे. सबसे ज्यादा भीड़ भापजा के टेंट में थी. मतगणना का रुझान देखने के लिए कार्यकर्ता उत्साहित थे. टेंट में लगी एलइडी स्क्रीन पर जैसे ही भाजपा को बढ़त मिली, कार्यकर्ता उत्साहित होकर नारा लगाने लगे. वहीं, मिनटों में रुझान झामुमो की तरफ गया, तो थोड़ी निराशा फैली गयी. वहीं झामुमो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. धीरे-धीरे समय गुजरने के साथ ही दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति होने लगी. मतगणना स्थल पर कुछ कार्यकर्ता अपनी पार्टी का बैनर, झंडा और ढाेल लेकर जुटे हुए थे. वहीं कुछ अपने शरीर पर पार्टी का नाम लिखकर जश्न मनाने की तैयारी में थे. मतगणना स्थल पर ही मिठाई भी बांटी जा रही थी. इस दौरान भाजपा के राम कुमार पाहन, डॉ जीतू चरण राम, कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव, जेकेएलएम के समर्थकों बड़ी संख्या में जुटे हुए थे.
तड़के चार बजे से ही मतगणनाकर्मी पहुंचने लगे थे पंडरा बाजार समिति
पंडरा बाजार समिति में बनाये गये मतगणना स्थल पर तड़के चार बजे से ही मतगणनाकर्मी पहुंचने लगे थे़ मतगणनाकर्मियों के लिए विभिन्न स्थानों से बस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी, लेकिन वह अपने ही वाहनों से काउंटिंग स्थल पर पहुंचे. प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों ने मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद उन्हें काउंटिंग हाल में प्रवेश करने की अनुमति दी. काउंटिंग का निर्धारित समय 8:30 बजे था, लेकिन व्यवस्था बनाने में करीब 15 मिनट का समय लगा. इस वजह से करीब 8:45 बजे मतगणना कार्य शुरू हुआ. इससे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग शुरू हो गयी थी. इससे पहले सुरक्षा घेरे में स्ट्रांग रूम से इवीएम और वीवीपैट बॉक्स को काउंटिंग हॉल में पहुंचाया गया. काउंटिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद करीब 9:15 पर हटिया के कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव मतगणना स्थल पर पहुंचे. उन्हें पूरी जांच के बाद काउंटिंग हाॅल में प्रवेश मिला. इसके बाद कांके के भाजपा प्रत्याशी जीतूचरण राम भी पहुंचे. सुबह करीब 9:30 बजे पहले राउंड की काउंटिंग पूरी होने की घोषणा हुई. इसके बाद 20 से 25 मिनट के अंतराल पर एक-एक राउंड की काउंटिंग पूरी होती रही. मीडियाकर्मियों को भी कड़ी सुरक्षा के जांच के बाद काउंटिंग हाॅल में जाने की अनुमति मिली, लेकिन साथ में मोबाइल नहीं ले जाने दिया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों और पदाधिकारियों से मीडिया कर्मियों की बहस भी हुई. लेकिन किसी भी सूरत में काउंटिंग हाल के आसपास मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है