24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी-अचार ले लालू से मिलने पहुंचे समर्थक

लालू प्रसाद के समर्थक शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में सब्जी व अचार लेकर पहुंचे थे. छपरा, गोपालगंज व पटना से आये समर्थकों का कहना था कि लालू प्रसाद होली में तरह-तरह की सब्जी बनवाते थे.

रांची : लालू प्रसाद के समर्थक शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में सब्जी व अचार लेकर पहुंचे थे. छपरा, गोपालगंज व पटना से आये समर्थकों का कहना था कि लालू प्रसाद होली में तरह-तरह की सब्जी बनवाते थे. होली खेलने के बाद वह पुआ, पकवान व सब्जी खाते थे. होली पर उनकी कमी खल रही है. हालांकि डॉक्टराें के निर्देश पर सुरक्षा कर्मियों ने सामान को लालू के कमरे में नहीं जाने दिया. इधर, दूर-दराज से अाये समर्थकों ने शनिवार को अबीर व रंग लगाकर होली मनायी.

तीन लोगों ने मुलाकात की : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से शनिवार को राजद के लोकसभा प्रत्याशी रहे फैसल अली, मुंगेर विधायक विजय कुमार व मोतीहारी से लोकसभा प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव ने मुलाकात की.

होली में लालू को पुआ खाने की मिली अनुमति

रिम्स के पेइंग वार्ड मेें भर्ती लालू प्रसाद को डॉक्टरों ने पुआ खाने की अनुमति दे दी है. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद का शुगर लेवल फिलहाल ठीक है. वर्तमान में उन्हें 40 यूनिट इंसुलिन दी जा रहा है. इसलिए होली में लालू को पुआ खाने की अनुमति दी गयी है. एक या दो पुआ व मीठा पकवान खा सकते हैं.

डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि होली के अगले दिन उनके शुगर लेवल की जांच की जायेगी. अगर शुगर का स्तर बढ़ा हुआ पाया गया, तो इंसुलिन की मात्रा बढ़ायी जायेगी. साप्ताहिक मेडिकल रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि मांस, मछली, अंडा व पनीर खाने पर पहले से प्रतिबंध है. सब्जी खाने पर कोई पाबंदी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें