Supreme Court में झारखंड के CM के करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश मामले में अब 12 अगस्त को होगी सुनवाई

Jharkhand News : सुप्रीम कोर्ट ने सीएम के करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश को लेकर दायर एसएलपी पर सुनवाई करते हुए मामले में अगली सुनवाई तक यथास्थिति बहाल रखने को कहा. महाधिवक्ता राजीव रंजन ने खंडपीठ के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 12:55 PM
an image

Jharkhand News : सुप्रीम कोर्ट ने सीएम के करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश को लेकर दायर एसएलपी पर सुनवाई करते हुए मामले में अगली सुनवाई तक यथास्थिति बहाल रखने को कहा. जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस अनिरुद्ध बोस व जस्टिस सुधांशु धूलिया की खंडपीठ के फैसले की जानकारी देते हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से खंडपीठ को बताया गया कि जनहित याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने केस मैनेज करने के नाम पर नकद पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वह पुलिस रिमांड पर हैं.

अधिवक्ता बदलने के लिए मांगा समय

इस मामले में प्रतिवादी जनहित याचिका दायर करनेवाले प्रार्थी शिव शंकर शर्मा की ओर से अपने अधिवक्ता को बदलने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान समय की मांग की गई. जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस अनिरुद्ध बोस व जस्टिस सुधांशु धूलिया की खंडपीठ ने समय देते हुए कहा कि मामले में यथास्थिति बहाल रखी जाए.

Also Read: Jharkhand Monsoon Session 2022 : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, BJP के चारों विधायकों का निलंबन वापस

अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी की जानकारी

महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से खंडपीठ को बताया गया कि जनहित याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने केस मैनेज करने के नाम पर नकद पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वह पुलिस रिमांड पर हैं.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड में पिस्तौल की नोंक पर एक लाख रुपये से अधिक की लूट, जांच में जुटी पुलिस

राज्य सरकार ने फैसले को दी है चुनौती

उल्लेखनीय है कि प्रार्थी राज्य सरकार ने एसएलपी दायर कर झारखंड हाईकोर्ट के 3 जून, 2022 के फैसले को चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने शिवशंकर शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री के करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश एवं अनगड़ा में माइनिंग लीज आवंटन मामले में दायर जनहित याचिकाओं को मेंटेनेबल माना था. इसके साथ ही इसकी मेरिट पर सुनवाई करने का निर्णय लिया था. इधर, हाइकोर्ट सीएम के करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश व माइनिंग लीज आवंटन मामले में प्रार्थी शिव शंकर शर्मा द्वारा दायर जनहित याचिकाओं की मेरिट पर सुनवाई कर रही है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, चारों बीजेपी विधायकों का निलंबन वापस

रिपोर्ट : राणा प्रताप, रांची

Exit mobile version