20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने आयी थी CRPF, एयरपोर्ट पर खड़ा था विमान : सुप्रियो भट्टाचार्य

सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान झामुमो के कार्यकर्ताओं को उकसा कर हिंसा भड़काना चाहते थे. पर कार्यकर्ताओं ने धैर्य का परिचय दिया. उधर राज्यपाल राजभवन में राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा के लिए तैयार बैठे थे.

रांची : झामुमो ने आरोप लगाया है कि 20 जनवरी को सीएम इडी को बयान दे रहे थे. इसी दौरान केंद्र सरकार सीआरपीएफ के माध्यम से सीएम आवास पर हमला कराने की तैयारी में थी. मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की साजिश रची गयी थी. यह आरोप झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने लगाया है. उन्होंने कहा कि इतनी भारी तादाद में सीआरपीएफ के जवानों को भेजकर केंद्र सरकार किसी भी हालत में सीएम को गिरफ्तार करना चाहती थी. ताकि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सके.

उन्होंने कहा कि एक एयरक्राफ्ट भी रांची एयरपोर्ट में तैनात किया गया था, ताकि मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर उन्हें दिल्ली ले जाया जा सके. सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान झामुमो के कार्यकर्ताओं को उकसा कर हिंसा भड़काना चाहते थे. पर कार्यकर्ताओं ने धैर्य का परिचय दिया. उधर राज्यपाल राजभवन में राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा के लिए तैयार बैठे थे. उन्होंने कहा कि आखिर क्या आपदा आ गयी थी कि सीआरपीएफ को भेजना पड़ा. सीआरपीएफ अपनी जिम्मेवारी से भाग नहीं सकती.

Also Read: बाबूलाल मरांडी पर झामुमो का पलटवार, बोले सुप्रियो भट्टाचार्य- आयकर करेगा जांच, भाजपा के पेट में दर्द क्यों?

श्री भट्टाचार्य ने दावा किया है कि सीआरपीएफ की गलत कार्रवाई के सारे सबूत उपलब्ध हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्यों सीआरपीएफ के जवान व अधिकारी सीएम आवास के दूसरे गेट की तरफ से प्रवेश करना चाहते थे? सीएम आवास के पिछले गेट पर सीआरपीएफ की टीम क्यों गयी? एक-एक स्थल की वीडियोग्राफी उपलब्ध है. क्या वजह है कि बगैर डीसी के बुलाये सीआरपीएफ आ गयी ? यह एक साजिश है. इसका प्रमाण हमारे पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें