Ranchi news : बॉर्डर की रक्षा केंद्र के हाथ और घुसपैठ का आरोप हेमंत सोरेन पर, यह बात जनता को हजम नहीं : सुप्रीयो
सुप्रीयो भट्टाचार्य ने गृह मंत्री और भाजपा पर किया पलटवार. उन्होंने कहा कि पहला चरण में तो भाजपा साफ है और दूसरे चरण में भी जनता करारा जवाब देगी.
रांची/देवघर. झामुमो के प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह लगातार संताल परगना में कैंप कर रहे हैं. घुसपैठ-भ्रष्टाचार पर भाषण दे रहे हैं, लेकिन उनकी सुन कोई नहीं रहा है. बॉर्डर की रक्षा केंद्र के हाथ में है. आधार कार्ड भी वही बनाते हैं और घुसपैठ का आरोप हेमंत सोरेन की सरकार पर लगाते हैं. यह बात जनता को हजम नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि पहला चरण में तो भाजपा साफ है और दूसरे चरण में भी जनता करारा जवाब देगी. शनिवार को झामुमो प्रवक्ता ने देवघर में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर गृह मंत्री व भाजपा पर निशाना साधा. सुप्रीयो ने कहा कि राशन कार्ड की पहली शर्त आधार है और आधार कार्ड कौन बनाता है- केंद्र सरकार. अब जनता ही बताये कि घुसपैठ कौन करा रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के बारे में बोलने का हक भाजपा को नहीं है. क्योंकि, सारे भ्रष्टाचारी तो भाजपा में हैं.
पेपर लीक की बात करते हैं, इसका इपिक सेंटर गुजरात में मिला
सुप्रीयो ने पेपर लीक की बात पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पेपर लीक का इपिक सेंटर गुजरात में मिला था और वहां भाजपा की सरकार है. लेकिन, आरोप हम पर भाजपा वाले लगा रहे हैं. यूपी जहां उनकी सरकार है, वहां सात साल में 17 बार पेपर लीक हुए हैं, एक भी वैकेंसी नहीं हुई.अब उम्मीदवार खरीदे जा रहे हैं, चुनाव आयोग संज्ञान ले
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है