19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेंद्र झा रांची के नये एसएसपी बने, झारखंड के चार आइपीएस अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

surendra kumar jha, ssp, ranchi, ips officers transferred, jharkhand : रांची : झारखंड सरकार ने चार आइपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा को राजधानी रांची का सीनियर सिटी एसपी बनाया गया है. वह अनीश गुप्ता की जगह लेंगे. सुरेंद्र कुमार झा अभी गिरिडीह के एसपी के साथ-साथ आइआरबी-9 के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. गुरुवार (2 जुलाई, 2020) को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी.

रांची : झारखंड सरकार ने चार आइपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा को राजधानी रांची का सीनियर सिटी एसपी बनाया गया है. वह अनीश गुप्ता की जगह लेंगे. सुरेंद्र कुमार झा अभी गिरिडीह के एसपी के साथ-साथ आइआरबी-9 के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. गुरुवार (2 जुलाई, 2020) को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी.

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना में यह नहीं बताया गया है कि रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता को कहां भेजा गया है. अधिसूचना के मुताबिक, वर्ष 2016 बैच के आइपीएस अधिकारी और धनबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमित रेणू को सुरेंद्र झा की जगह गिरिडीह का एसपी बनाया गया है.

वर्ष 1993 बैच के आइपीएस अधिकारी और अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) मुरारी लाल मीणा को स्पेशल ब्रांच का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. इस वक्त श्री मीणा के पास अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) का अतिरिक्त प्रभार भी था. एक और आइपीएस अधिकारी राजकुमार लकड़ा को पलामू के पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Also Read: झारखंड में रांची-पटना एनएच-33 पर दो टेलर के बीच पिस गयी कार, 4 लोगों की मौत

श्री लकड़ा वर्ष 2005 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. वह रांची में गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर थे. उनकी जगह किस पुलिस अधिकारी को भेजा गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

Also Read: श्रावणी मेला 2020 : गिर जायेगी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार! निशिकांत दुबे ने दुमका में कह दी ये बड़ी बात

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें