Ranchi News : रिम्स : पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में इस साल 1500 बच्चों की सर्जरी

Ranchi News : बच्चों में सर्जरी की जरूरत होने पर पीडियाट्रिक सर्जन से अवश्य मिलना चाहिए. रिम्स का पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग इसी उद्देश्य के साथ बच्चों का इलाज कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:24 AM

रांची. बच्चों में सर्जरी की जरूरत होने पर पीडियाट्रिक सर्जन से अवश्य मिलना चाहिए. रिम्स का पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग इसी उद्देश्य के साथ बच्चों का इलाज कर रहा है. यहां राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों से परिजन अपने बच्चों का इलाज कराने आते है. पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ अभिषेक रंजन ने बताया कि वर्ष 2024 में 1,500 बच्चों की सर्जरी विभाग द्वारा की गयी है. प्रति माह करीब 100 से 110 बच्चों की सर्जरी प्रत्येक महीने की जाती है.

आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क होता है इलाज

रिम्स के सर्जरी विभाग में बच्चों में जन्मजात विकृति के अलावा पेशाब, आंत और अपेंडिक्स की सर्जरी की जाती है. मरीज के परिजनों को राहत इस बात की होती है कि उनका इलाज आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क होता है. यहां बताते चलें कि पीडियाट्रिक सर्जरी डे हर साल 29 दिसंबर को मनाया जाता है. यह कार्यक्रम इंडियन पीडियाट्रिक सर्जन एसोसिएशन (आइएपीएस) द्वारा मनाया है. इसका मकसद बच्चों में सर्जरी की जरूरत होने पर पीडियाट्रिक सर्जन से सलाह लेने के लिए लोगों को जागरूक करना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version