Ranchi News : रिम्स में नयी तकनीक से सर्जरी शुरू

Ranchi News :रिम्स के सर्जरी विभाग में नयी तकनीक से सर्जरी शुरू हो गयी है. इसका लाभ भी मरीजों को मिलने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 12:14 AM
an image

रांची. रिम्स के सर्जरी विभाग में नयी तकनीक से सर्जरी शुरू हो गयी है. इसका लाभ भी मरीजों को मिलने लगा है. इसके लिए विभाग में रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन मशीन स्थापित की गयी है. सोमवार को इस नयी विधि से दो मरीजों की सर्जरी की गयी. इसमें एक मरीज वेरिकोज वेन और दूसरा फिस्टुला की समस्या से पीड़ित था. इस सर्जरी का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ शीतल मलुआ व डॉ डीके सिन्हा द्वारा किया गया. वहीं, सर्जरी डॉ निशित एक्का द्वारा की गयी. सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं.

मरीजों को मिलेगा लाभ

विभाग के डॉ निशित एक्का ने बताया कि नयी विधि से सर्जरी शुरू होने से मरीजों को लाभ मिलेगा. उन्हें ज्यादा दिनों तक अस्पताल में नहीं रहना होगा. सर्जरी करनेवाली टीम में डॉ सौम्य, डॉ सुप्रिया, डॉ अर्णव, डॉ युवराज, डॉ मृणांक और डॉ स्वेताभ शामिल थे. वहीं, डॉ विनय कुमार, डॉ अभिनव, डॉ अजय, डॉ सृष्टि, डॉ प्रज्ञा, डॉ अनु, डॉ तान्या आदि का भी इसमें सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version