12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : सर्वे हुआ, जल्द शुरू होगा कांके-पंडरा फोर लेन का काम

पथ प्रमंडल रांची के इंजीनियरों व ठेकेदार ने स्थल जांच की

रांची. कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे करा लिया गया है. पथ प्रमंडल रांची के इंजीनियरों व ठेकेदार ने इसका सर्वे किया. इस दौरान बीच में पोटपोटो नदी के ऊपर बनने वाले पुल को लेकर स्थल जांच की गयी. अब जल्द ही इस पर काम शुरू कराया जायेगा. वहीं इंजीनियरों ने भू-अर्जन की स्थिति भी देखी. फिलहाल कांके रोड की ओर से जमीन की समस्या नहीं है. ऐसे में इधर से ही सड़क का काम शुरू कराया जायेगा. इसके पूर्व रैयतों को भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. मुआवजा भुगतान के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से कार्रवाई की जा रही है. जहां जमीन नहीं मिली है, जल्द ही वहां पर जमीन लेने की प्रक्रिया की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक इनर रिंग रोड के प्रोजेक्ट के तहत इस सड़क को लिया गया है. यह पहले चरण की सड़क है. हालांकि इसका काम बाद में शुरू हो रहा है. इसके बन जाने से रातू रोड-पंडरा इलाके के लोग सीधे कांके रोड पहुंच सकेंगे. वहीं कांके और कांके रोड की ओर से कमड़े, पंडरा, रातू रोड जाना आसान होगा. इसके लिए रातू रोड आना नहीं पड़ेगा.

गोशाला के पास खुदे गड्ढे को भरने का निर्देश

रांची. हरमू रोड में गोशाला के पास कई दिनों से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. पानी की आपूर्ति वाली पाइप लाइन को ठीक करने के लिए गड्ढा खोदा गया था, पर उसे भरा नहीं गया. इस वजह से राहगीरों को परेशानी हो रही थी. ऐसे में पथ निर्माण विभाग ने तत्काल इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंगलवार को विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंचे. गड्ढे को देखा. इसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियरों से भी बात की. अगर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग उक्त गड्ढे को नहीं भरता है, तो उसे पथ विभाग भरेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें