13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बेड़ो में 50 घरों का हुआ सर्वे, पांच में पाये गये डेंगू के लार्वा

रांची के बेड़ो बाजार व आसपास के लगभग 50 घरों से मच्छरों के लार्वा के सैंपल जुटाये हैं. इस दौरान पांच घरों में डेंगू के लार्वा मिले. टीम ने चिह्नित जगहों पर एंटी लार्वा दवाएं डालीं और लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया.

Ranchi News: रांची के बेड़ो में डेंगू के चार संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग रेस हो गया है. सिविल सर्जन के निर्देश पर शनिवार को जिला मलेरिया कार्यालय की टीम बेड़ो पहुंची और संदिग्ध मरीजों समेत 12 लोगों के ब्लड सैंपल लिये. इसके अलावा टीम ने बेड़ो बाजार व आसपास के लगभग 50 घरों से मच्छरों के लार्वा के सैंपल जुटाये हैं. इस दौरान पांच घरों में डेंगू के लार्वा मिले. टीम ने चिह्नित जगहों पर एंटी लार्वा दवाएं डालीं और लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया.

जिला मलेरिया कार्यालय की टीम ने गुरुवार को भी बेड़ो से डेंगू के चार संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिये थे. इनमें आस्था गुप्ता, केदार मेहता, पूनम देवी और छोटू महली शामिल हैं. हालांकि, तकनीकी कारणों से उन्हें जांच के लिए नहीं भेजा जा सका था. शनिवार को दोबारा संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेने पहुंची टीम ने यहां बुखार से पीड़ित आठ अन्य लोगों के भी ब्लड सैंपल लिये हैं. इकट्ठा किये गये सभी 12 सैंपलों को जांच के लिए रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि 10 अक्तूबर से बेड़ो के हर घर में लार्वा की जांच के लिए अभियान चलाया जायेगा.

Also Read: रांची के अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक के बीच धारा 144 लागू, कल सुबह 6:00 बजे तक रहेगा प्रभाव
जनवरी से सितंबर तक चिकनगुनिया के 30 और डेंगू के 16 मरीज मिले

रांची जिला में सितंबर तक मच्छर जनित बीमारियों की आशंका के तहत 351 लोगों के सैंपल लिये गये. इसमें डेंगू के 16 और चिकनगुनिया के 30 मरीज पाये गये हैं. वहीं खूंटी से एक मरीज का सैंपल रिम्स के माइक्रोबायोलाॅजी विभाग को जांच के लिए भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट रविवार को आयेगी. विभाग की मानें तो अब तक ज्यादातर डेंगू के लक्षण वैसे मरीजों में देखे जा रहे हैं, जो दूसरे राज्यों से झारखंड आये हैं.

सदर अस्पताल में बना 10 बेड का विशेष डेंगू वार्ड

सिविल सर्जन के निर्देश पर सदर अस्पताल में शनिवार को 10 बेड का विशेष डेंगू वार्ड बनाया गया है. अस्पताल के नये भवन के ब्लॉक-सी में बनाये गये इस वार्ड में डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी. वार्ड के सभी बेड पर मच्छरदारी का भी इंतजाम करने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी निजी अस्पतालों एवं चिकित्सकों को प्रत्येक डेंगू एवं चिकनगुनिया मरीज को अधिसूचित करने का निर्देश दिया है. संभावित डेंगू मरीजों के खून की जांच कर डिफरेंशियल काउंट ऑफ डब्ल्यूबीसी कर उनके प्लेटलेट्स की संख्या पर नजर रखी जायेगी.

डेंगू-चिकनगुनिया के मद्देनजर निगम ने चलाया जांच अभियान

मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और रांची नगर निगम की टीम ने धुर्वा व हटिया में जांच अभियान चलाया. इस दौरान लंबे समय से घर की छतों, गमलों व टायर में जमे पानी की जांच की गयी. निगम की टीम ने इस दौरान लोगों से अपील की कि डेंगू व चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में आप अपने घर के आसपास में पानी न जमने दें. क्योंकि इस जमे हुए पानी में ही मच्छरों का लार्वा पनपते हैं.

फॉगिंग मशीनों का दर्शन भी हुआ दुर्लभ

एक ओर मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, वहीं दूसरी ओर शहर में फॉगिंग मशीनों का दर्शन भी दुर्लभ हो गया है. फॉगिंग के नाम पर केवल वीवीआइपी इलाके में ही रोज सुबह-शाम फॉगिंग की जा रही है. इससे आमलोगों को भी मच्छरों के आतंक से राहत नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें