Hec News : एचइसी आवासीय परिसर में अवैध निर्माण को लेकर सर्वे शुरू
प्रबंधन ने बनायी छह टीम, जो देंगी रिपोर्ट
रांची. एचइसी आवासीय परिसर में पिछले एक वर्ष में अवैध निर्माण में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. सेक्टर-टू मार्केट, सेक्टर तीन, पंचमुखी मंदिर, धुर्वा बस स्टैंड, जेपी मार्केट, डैम साइड और आवासीय परिसर की खाली जमीन पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया गया है. वहीं प्रबंधन ने अवैध निर्माण हटाने से पूर्व सर्वे कराने का निर्णय लिया है. जिसके लिए छह टीम बनायी गयी है, जो विभिन्न सेक्टरों में जाकर सर्वे करेंगी. सर्वे में पांच सप्लाई कर्मियों को रखा गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि जहां-जहां अतिक्रमण हुआ है, उस क्षेत्र की जानकारी, फोटो, अवैध निर्माण करने वाले दुकान, गैरेज, घर मालिक के नाम के साथ जानकारी उपलब्ध करायें.
प्रबंधन को लगातार मिल रही है शिकायतें
एचइसी आवासीय परिसर में अवैध निर्माण की शिकायतें प्रबंधन के पास लगातार आ रही है. लेकिन मैन पावर की कमी व आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. पंचमुखी मंदिर के पास अवैध निर्माण के कारण कई क्वार्टरों का सिवरेज सिस्टम जाम हो गया है. जिसकी शिकायत लोगों ने प्रबंधन से की है.
136 सप्लाई कर्मियों को लगाया गया है सुरक्षा में
एचइसी प्रबंधन ने सप्लाई में काम करने वाले 136 कर्मियों को अस्थायी रूप से नियुक्त किया है. इन्हें तीनों प्लांट व आवासीय परिसर में सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गयी है. इसमें 30 कर्मियों को आवासीय परिसर में अवैध निर्माण करने वाले लोगों के सर्वे कार्य में लगाया गया है. वहीं 106 कर्मियों को प्लांटों के अंदर सुरक्षा में लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है