रांची : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने राज्य के सभी डीसी को लार्ज आउटब्रेक कंटेनमेंट प्लान तैयार करने को कहा है. इस बाबत सभी को पत्र भेजा गया है. उन्होंने लिखा है कि किसी भी क्षेत्र में 15 या उससे अधिक केस होने पर लार्ज आउटब्रेक घोषित करें. साथ ही लार्ज आउटब्रेक कंटेनमेंट प्लान भी तैयार रखें. डॉ कुलकर्णी ने रांची डीसी को अलग से भी पत्र लिख कर हिंदपीढ़ी से सटे इलाकों में घर-घर जाकर कोरोना की जांच का निर्देश दिया है. कहा गया है कि वर्तमान में हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट जोन है. पूरी संभावना है कि इसके आसपास के क्षेत्रों में भी कोरोना फैला हो. हिंदपीढ़ी के सीमावर्ती इलाकों पीपी कंपाउंड, कडरू, अपर बाजार और कोनका टोली में घर-घर जाकर व्यक्तियों का सामुदायिक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है. तीन दिनों में सर्वेक्षण पूरा करेंसचिव ने कहा है कि सभी पॉजिटिव केस के आवासीय क्षेत्र की पहचान कर कंटेनमेंट जोन बनाया जायें. इसमें त्वरित सामुदायिक सर्वेक्षण के लिए तीन से पांच टीमों का गठन करें. यह टीम सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देगी. टीम में सीएचओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिला सदस्य होंगे. तीन दिनों में यह सर्वेक्षण किया जाना है. इस दौरान पूर्व में राज्य के बाहर के प्रवासी के मामले, 65 वर्ष के ऊपर व्यक्तियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. संदेह होने पर सैंपल लेकर जांच कराने की बात कही गयी है. कंटेनमेंट जोन और कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम करेंस्वास्थ्य सचिव ने रांची डीसी को एक और पत्र लिखकर कंटेनमेंट जोन में कांटैक्ट ट्रैसिंग के काम के संबंध में निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जहां भी कंटेनमेंट जोन घोषित है वहां तीन से पांच टीम गठित कर घर-घर जाकर तीन से पांच दिनों में सर्वेक्षण करें. संदिग्ध होने पर इसी दिन सैंपल लेने की व्यवस्था भी हो. सर्वेक्षण प्रत्येक घर में होगा, जिसमें हाई रिस्क कांटेक्ट पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. सर्वेक्षण के पहले माइक से लोगों को सूचना दी जायेगी. उन्हें बताया जाएगा कि क्या करना है अौर क्या नहीं. इससे संबंधित पोस्टर भी लगाया जाना है. सर्वेक्षण दल घर-घर जाकर सर्वे प्रपत्र में फोन नंबर अनिवार्य रूप से लेंगे. सचिव ने हिंदपीढ़ी में एक बार फिर से घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हिंदपीढ़ी, अपर बाजार, कोनका रोड, पीपी कंपाउंड व कडरू में घर-घर होगा सर्वेक्षण
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने राज्य के सभी डीसी को लार्ज आउटब्रेक कंटेनमेंट प्लान तैयार करने को कहा है. इस बाबत सभी को पत्र भेजा गया है. उन्होंने लिखा है कि किसी भी क्षेत्र में 15 या उससे अधिक केस होने पर लार्ज आउटब्रेक घोषित करें. साथ ही लार्ज आउटब्रेक कंटेनमेंट प्लान भी तैयार रखें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement