Surya Grahan: झारखंड में नजर आएगा साल 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण? कब और कैसे देखें, जानें यहां सबकुछ

आज 14 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा, जो कि 15 अक्टूबर देर रात 2 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. यह ग्रहण दृश्यमान नहीं होगा. आइये जानते हैं झारखंड में इसका कैसा असर होगा.

By Nutan kumari | October 14, 2023 1:31 PM
an image

Surya Grahan 2023: साल 2023 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण आज 14 अक्टूबर को लगने वाला है. यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा, जो कि 15 अक्टूबर देर रात 2 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. यह ग्रहण दृश्यमान नहीं है. इस कारण इसका दोष यहां नहीं लगेगा और ना ही इसका मान्य है. बता दें कि 20 अप्रैल को साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लगा था. सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर यह ग्रहण शुरू हुआ था. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इसका झारखंड पर कैसा प्रभाव रहेगा. झारखंड में यह ग्रहण दिखेगा या नहीं. आइये जानते हैं विस्तार से…

कहां-कहां नजर आयेगा सूर्य ग्रहण

मिली जानकारी के अनुसार, साल का यह आखिरी सूर्य ग्रहण दुनिया के बहुत ही कम जगहों पर देखा जाने वाला है. यह ग्रहण उत्तरी व मध्य अमेरिका के अलावा उतरी अफ्रीका के पश्चिमी किनारा, अटलांटिक व प्रशांत महासागर सहित अन्य संबंधित क्षेत्र में नजर आयेगा. वहीं, बात करें झारखंड की तो यहां सूर्य गर्हण का कोई प्रभाव नहीं दिखाई देगा. इसलिए इसमें सूतक भी नहीं लगेगा.

कहां देख सकते हैं सूर्य ग्रहण

ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री के अनुसार यह सूर्य ग्रहण झारखंड समेत पूरे भारत में दिखाई नहीं देगा. यह सूर्य ग्रहण वलयाकार में होगा. हालांकि, आप यह दुर्लभ खगोलीय नजारा ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं. वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट के जरिये आप इस ग्रहण को देख सकते हैं. इसके अलावा, नासा की वेबसाइट और इसके सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी आप सूर्य ग्रहण की लाइव कवरेज देख सकते हैं.

सूर्य ग्रहण के समय नहीं करना चाहिए यह काम

सूर्य ग्रहण के समय भूलकर भी कई कामों को नहीं करने चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसका असर आपके जीवन पर पड़ता है. जिससे कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि जब भी ग्रहण लगता है उस वक्त रसोई से संबंधित किसी भी तरह के कार्यों को भी नहीं करने चाहिए. सबसे जरूरी बात कि इस वक्त खाना नहीं बनाना चाहिए. इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और न ही सूर्य ग्रहण को कभी भी नंगी आंखों से सूर्य की ओर देखनी चाहिए.

Also Read: Surya Grahan 2023: ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान,फलदायी है इन मंत्रों का जाप

28 अक्टूबर को लग रहा चंद्रग्रहण

बता दें कि 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, जो भारत में दृश्यमान है. यह ग्रहण भारतीय मानक समय के अनुसार रात 1:05 बजे लग रहा है, जो 2.24 बजे तक रहेगा.

Exit mobile version