कोयला क्षेत्र के वर्तमान स्वरूप को 45 साल पहले समझ गये थे सूर्यदेव सिंह : कमलेश
1977 में जनता मजदूर संघ का स्थापना जब सूर्यदेव सिंह ने किया, उसी समय कोयला क्षेत्र के वर्तमान स्वरूप की परिकल्पना कर उन्होंने संघ का संविधान बनाया.
प्रतिनिधि, डकरा : 1977 में जनता मजदूर संघ का स्थापना जब सूर्यदेव सिंह ने किया, उसी समय कोयला क्षेत्र के वर्तमान स्वरूप की परिकल्पना कर उन्होंने संघ का संविधान बनाया. यही वजह है कि आज हमलोग मिलकर संगठित और असंगठित मजदूरों को श्रमजीवी वर्ग मानकर उनके लिए काम करते हुए संघ को आगे बढ़ाने के मुहिम में लगे हैं. उक्त बातें शुक्रवार को संघ के सीसीएल, अध्यक्ष व सीसीएल जेसीएससी सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने संघ कार्यालय डकरा में आयोजित सूर्यदेव सिंह की 85वीं जयंती और संघ के वर्तमान महामंत्री सिद्धार्थ गौतम के 40वां जन्मदिन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि ऐसे दूरदर्शी मजदूर के नेता के विचारों को आगे बढ़ाना गौरव की बात है. समारोह को गोल्टेन यादव, डीपी सिंह, बूटन चौहान आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सूर्यदेव सिंह की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर व सिद्धार्थ गौतम के जन्मदिन पर केक काटा गया. मौके पर लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. इस अवसर पर अजय चौहान, सुधीर कुमार चौहान, नबी मियां, कन्हाई गंझू, प्रदीप कुमार, रामेश्वर यादव, बिरजू लोहार, कृष्णा कुमार, गणेश ठाकुर शर्मा, तपेश्वर यादव, चंद्रभूषण सिंह, बिरजू लोहार, गणेश राम, मंतोष सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है