सोनाहातू प्रखंड का टॉपर बना सुशांत
मैट्रिक परीक्षा में राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनाहातू के सुशांत कुमार दास 93.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रखंड टॉपर बना.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 19, 2024 10:03 PM
रांची
मैट्रिक परीक्षा में राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनाहातू के सुशांत कुमार दास 93.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रखंड टॉपर बना. सूर्या कुमारी 89.40 प्रतिशत, वीणा कुमारी 84.40 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की टॉपर बनी. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय लांदुपडीह के छात्र राहुल कुमार स्वांसी 91.20 प्रतिशत, जिया कुमारी 90.80 प्रतिशत, सुप्रिया मुंडा को 89.60 प्रतिशत अंक मिले हैं. आदिवासी हाई स्कूल दुलमी बोंगादार के प्रिया कुमारी 85.80, सचिन मांझी 82.20 व कैलाश महतो 82 प्रतिशत अंक लाये हैं. इधर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सोनाहातू की 71 छात्राओं में 68 छात्राएं प्रथम श्रेणी से और तीन छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. सुमन कुमारी व सुलेखा कुमारी संयुक्त रूप से 88.60 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी है. उषा रानी कुमारी 86.40 प्रतिशत, पूर्णिमा कुमारी को 86 प्रतिशत अंक मिला है.