Loading election data...

पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से अभी नहीं मिली जमानत, इस बार भी जेल में ही बीतेगी दिवाली और छठ

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां अदालत ने उन्हें कोई राहत नहीं दी. अब पूजा सिंघल की जमानत पर 1 दिसंबर को सुनवाई होगी. ऐसे में इस बार भी उनकी दिवाली और छठ जेल में ही बीतेगी.

By Jaya Bharti | October 31, 2023 11:25 AM

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां अदालत ने उन्हें फिलहाल कोई राहत नहीं दी. अब पूजा सिंघल की जमानत पर 1 दिसंबर को सुनवाई होगी. ऐसे में पूजा सिंघल की दिवाली और छठ जेल में ही बीतेगी. मालूम हो कि ईडी ने मनरेगा घोटाले में हुई मनी लाउंड्रिंग के आरोप में उन्हें 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. पहले पीएमएलए कोर्ट और उसके बाद हाइकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई के लिए 31 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की थी. आज की सुनवाई के बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 1 दिसंबर की तिथि मुकर्रर की है.

Next Article

Exit mobile version