स्वच्छ हॉस्पिटल, स्कूल को पुरस्कृत करेगा रांची नगर निगम, स्वच्छ भारत मिशन की रैंकिग सुधार करना है उद्देशय

रांची के सबसे साफ सुथरा स्कूल, अस्पताल, सरकारी कार्यालय, हाउसिंग सोसाइटी को नगर निगम पुरस्कृत करेगा. इसके लिए निगम स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. इसके लिए 29 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2021 12:58 PM

रांची : साथ-सुथरा रहनेवाले अस्पताल, सरकारी कार्यालय, विद्यालय, हाउसिंग सोसाइटी और बाजार समिति को नगर निगम पुरस्कृत करेगा. इसके लिए स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. निगम ने इस संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके लिए 29 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है.

निगम की टीम शहर के हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलोनी और कार्यालय समेत सभी परिसरों का दौरा करेगी. आधारभूत संरचना, साफ-सफाई और फीडबैक के आधार पर नंबर दिया जायेगा. निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले परिसरों को पुरस्कृत किया जायेगा.

गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण तैयार करने और स्वच्छता बनाये रखने के लिए व स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर रैंकिंग के उदेश्य से निगम की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें आधारभूत संरचना पर 50, सेवा व रखरखाव पर 30 और फीडबैक पर 20 अंक मिलेंगे.

ये प्रतियोगिताएं होंगी

स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता

स्वच्छ हाउसिंग सोसाइटी प्रतियोगिता

स्वच्छ होटल प्रतियोगिता

स्वच्छ बाजार समिति (पंजीकृत)

स्वच्छ सरकारी कार्यालय प्रतियोगिता

स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version