Loading election data...

स्वराज-भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा का Doordarshan पर कब से हो रहा प्रसारण, ये है डिटेल्स

Jharkhand News : दूरदर्शन द्वारा निर्मित स्वराज-भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा के तहत महान नायकों के बलिदान की सुनी-अनसुनी कहानियों पर आधारित एपिसोड (सीरियल) का प्रसारण 14 अगस्त से डीडी नेशनल चैनल पर किया जायेगा. सीरियल का प्रसारण हर रविवार को रात नौ बजे से लेकर 10 बजे तक किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 6:12 PM

Jharkhand News : देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. दूरदर्शन भी इससे अछूता नहीं है. दूरदर्शन द्वारा निर्मित स्वराज-भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा के तहत महान नायकों के बलिदान की सुनी-अनसुनी कहानियों पर आधारित एपिसोड (सीरियल) का प्रसारण 14 अगस्त से डीडी नेशनल चैनल (दूरदर्शन) पर किया जायेगा. सीरियल का प्रसारण हर रविवार को रात नौ बजे से लेकर 10 बजे तक किया जायेगा. देशभर के लोग इस एपिसोड को यूट्यूब पर भी देख सकेंगे. गहन शोध के बाद दूरदर्शन 4के/एचडी उच्च गुणवक्ता पर आधारित स्वराज के 75 एपिसोड का निर्माण कर रहा है. इस एपिसोड का फिर से प्रसारण किया जायेगा. ये बातें दूरदर्शन केंद्र रांची की कार्यक्रम प्रमुख पूर्णिमा कुमारी ने कहीं. वह शुक्रवार को दूरदर्शन केंद्र में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं.

क्षेत्रीय भाषाओं में एपिसोड का प्रसारण

कार्यक्रम प्रमुख पूर्णिमा कुमारी ने कहा कि तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, गुजराती, अड़िया, बंगाली असमिया सहित नौ क्षेत्रीय भाषाओं व अंग्रेजी में भी एपिसोड की डबिंग हो रही है. क्षेत्रीय भाषाओं में एपिसोड का प्रसारण दूरदर्शन के रीजनल चैनलों पर 20 अगस्त से रात्रि आठ से लेकर नौ बजे तक होगा. आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों द्वारा भी प्रत्येक शनिवार को दिन के 11 बजे से इस सीरियल का प्रसारण किया जायेगा, जो 20 अगस्त से शुरू होगा.

Also Read: Independence Day 2022: रांची के मोरहाबादी में Parade का Rehearsal, Ranchi DC ने तैयारियों का लिया जायजा

जब 1498 में वास्को-डि-गामा ने भारत की धरती पर कदम रखा

इस सीरियल का आरंभ उस दौर से होता है, जब 1498 में वास्को-डि-गामा ने भारत की धरती पर कदम रखा था. फिर पुर्तगालियों, फ्रांसीसियों, डच और अंग्रेजों ने भारत में उपनिवेश स्थापित करने के प्रयत्न किये. उस दौर से प्रारंभ होकर भारत के आजाद होने तक के संघर्ष और हमारे स्वाधीनता के नायकों की गौरव गाथा को इस सीरियल में संजोया गया है.

एपिसोड में झारखंड के सिद्दो-कान्हो मुर्मू, तिलका मांझी भी हैं शामिल

कार्यक्रम प्रमुख ने कहा कि इस कहानी में केवल मंगल पांडेय, रानी लक्ष्मीबाई और भगत सिंह जैसे जाने-माने नायकों के किस्से ही शामिल नहीं हैं, बल्कि इस सीरियल में अनसुने व भूले-बिसरे नायकों व वीरांगनाओं जैसे रानी अबक्का, बक्शी जगबंधु, तिरोत सिंह, सिद्दो-कान्हों मुर्मू, तिलका मांझी, शिवप्पा नायक, कान्हो जी आंग्रे, रानी गाड़दिन्ल्यू जैसे वीर योद्धाओं की कहानियां भी शामिल की गयी हैं.

Also Read: रांची से Dubai, Bangkok के लिए शुरू हो विमान सेवा, मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बोले BJP MP संजय सेठ

डीडी नेशनल चैनल पर चार नये सीरियल भी

स्वराज एपिसोड के अलावा डीडी नेशनल चैनल पर चार नये सीरियल भी आ रहे हैं. कॉर्पोरेट सरपंच महिलाओं के सशक्तीकरण को तो, ये दिल मांगे मोर व जय भारती देशप्रेम पर आधारित है. सुरों का एकलव्य एक म्यूजिक रियलिटी शो है और बप्पी लाहरी को श्रद्धांजलि है. ये सीरियल डीडी नेशनल के प्राइम टाइम पर आयेंगे. स्टार्ट अप टैंपियंस 2.0 में 46 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त स्टार्ट अप के संघर्षों और सफलता की कहानी है. इसे डीडी न्यूज पर हर शनिवार को रात के नौ बजे और डीडी नेशनल पर हर रविवार दिन में 12 बजे दिखाया जायेगा. इसका अंग्रेजी वर्जन डीडी इंडिया पर शनिवार को 10 बजे आयेगा. इस अवसर पर निदेशक अभियंत्रण रंजीत कुमार राव, दिवाकर कुमार, अमन कुमार उपस्थित थे.

रिपोर्ट : राणा प्रताप, रांची

Next Article

Exit mobile version