Swatantrata Diwas 2020 : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर चारों तरफ उत्साह है. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन किया, जबकि उपराजधानी दुमका में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने ध्वजारोहण किया. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आम लोगों से घर पर बैठकर स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रसारण देखने की अपील की गयी थी.
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राज्य के सभी 24 जिलों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन किया, जबकि उपराजधानी दुमका में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झंडोत्तोलन किया. इसके साथ ही आज विभिन्न जिलों में झंडोत्तोलन किया गया.
Also Read: Swatantrata Diwas 2020, Jharkhand live Updates : रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस राजकीय समारोह, सीएम करेंगे झंडोत्तोलन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस राजकीय समारोह में आमजनों को आमंत्रित नहीं किया गया है. घर बैठे आम लोग भी स्वतंत्रता दिवस समारोह देख सकें, इसके लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी. आप घर बैठे स्वतंत्रता दिवस राजकीय समारोह का सीधा प्रसारण jhargov.tv, यूट्यूब चैनल एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस राजकीय समारोह का आयोजन होना है. सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया. गृह मंत्रालय द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में सीमित संख्या में गणमान्य की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया.
झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में हुआ. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सुबह नौ बजे ध्वजारोहण कीं और परेड की सलामी लीं. इस दौरान वह कोरोना वरियर्स को सम्मानित कीं.
Posted By : Guru Swarup Mishra