रांची. 28 नवंबर को शाम चार बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य की नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. मौके पर हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वहीं कई मंत्री भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. समारोह में कई दलों के वरिष्ठ नेताओं, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के भाग लेने की संभावना है. इनके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी तादाद में समर्थक भी आयेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मुख्य सचिव अलका तिवारी ने डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत राज्य के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. आयोजन को लेकर निर्देश दिया. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व समारोह में आने वाले अतिथियों के अलावा आम लोगों की सुविधा के लिए व्यवस्था तैयार करने के लिए कहा.
समारोह के लिए तैयार होंगे दो स्टेज
शपथ ग्रहण समारोह समारोह के लिए दो स्टेज तैयार किये जायेंगे. मुख्य स्टेज पर मुख्यमंत्री व मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. वहीं, दूसरा स्टेज नवनिर्वाचित विधायक के लिए होगा. समारोह के लिए राज्य के अलावा बाहर से भी अतिथि आयेंगे. मुख्य सचिव ने सभी के लिए सुविधाजनक व्यवस्था तैयार करने को कहा. आयोजन स्थल पर पेयजल और शौचालय का इंतजाम करने के निर्देश दिये. वाहनों की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था बनाने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है