15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : शपथ ग्रहण समारोह : सुरक्षा को लेकर शहर को पांच जोन में बांटा गया

दोनों होटल व सर्किट हाउस की सुरक्षा में आइपीएस अधिकारी की तैनाती गयी है. उन स्थानों पर वीवीआइपी ठहरेंगे.

रांची. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर को पांच जोन में बांटा गया है. पहला जोन एयरपोर्ट, दूसरा जोन होटल रेडिशन ब्लू, तीसरा जोन होटल बीएनआर, चौथा जोन सर्किट हाउस तथा पांचवां जोन मोरहाबादी मैदान को बनाया गया है. दोनों होटल व सर्किट हाउस की सुरक्षा में आइपीएस अधिकारी की तैनाती गयी है. उन स्थानों पर वीवीआइपी ठहरेंगे. वहीं, मोरहाबादी मैदान सहित पूरे शहर को 36 सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा में छह आइपीएस अधिकारी सहित दो हजार अतिरिक्त जवानाें को लगाया गया है. मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा की मॉनिटरिंग एसएसपी चंदन सिन्हा करेंगे. सभी आइपीएस को अलग-अलग क्षेत्र में सुरक्षा में लगाया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा के लिए हर गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. जबकि, ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सात डीएसपी को लगाया गया है. ट्रैफिक के लिए 100 अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाये गये हैं. मोरहाबादी स्थित शपथ ग्रहण स्थल पर बुधवार को डीसी वरुण रंजन तथा एसएसपी चंदन सिन्हा ने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग की. अतिथियों व समारोह में आनेवाले लोगों से कैसे व्यवहार करना है, इसके बारे में बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें