स्विगी डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट, तीन दिन बाद दर्ज हुआ केस
मामले में पुलिस पदाधिकारियों से जल्द कार्रवाई करने की मांग
रांची़ ऑल इंडिया गिग वर्कर्स यूनियन ने स्विगी डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट के मामले में पुलिस पदाधिकारियों से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. यूनियन के महासचिव प्रतीक मिश्रा ने बताया कि तीन दिनों के अंदर अगर पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई नहीं करती, तो रांची में ऐप आधारित मजदूर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मालूम हो कि बीते सात अगस्त की रात 11 बजे बाबा हॉस्पिटल, इंद्रपुरी के पास स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय रविंद्र कुमार जब खाना पहुंचाने गये, तो हिमांशु यादव ने अपने पांच-छह साथियों के साथ मिलकर रविंद्र पर जानलेवा हमला किया और मारपीट की. कस्टमर का बिल 284 रुपये का था. पैसा मांगने पर उस ग्राहक ने अपशब्द बाेलने के साथ ही उसे बुरी तरह से मारा-पीटा. मारपीट से रविंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. रविंद्र ने सुखदेवनगर थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने स्विगी कर्मी को मेडिकल जांच की रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. अगले दिन जब मेडिकल रिपोर्ट लेकर थाना गये, तो कहा गया कि अभियुक्त का नंबर लेकर आने पर कार्रवाई करेंगे. परेशान होने के बाद रविंद्र कुमार ने ऑल इंडिया गिग वर्कर्स यूनियन से संपर्क किया. इसके बाद अंततः घटना के तीन दिन बाद 10 अगस्त को पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है