रातू के गुडू में दो परिवार के बीच तलवारबाजी, छह घायल
थाना क्षेत्र के गुडू गांव में मामूली विवाद को लेकर दो परिवारों मारपीट और तलवारबाजी की घटना घटी. इस घटना में एक ही परिवार के आधे दर्जन लोग घायल हो गये.
रातू. थाना क्षेत्र के गुडू गांव में मामूली विवाद को लेकर दो परिवारों मारपीट और तलवारबाजी की घटना घटी. इस घटना में एक ही परिवार के आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घटना को लेकर गुड़ू निवासी सूरज महतो की पत्नी सीता देवी ने गडरी टोली निवासी चंदर उरांव, विकास उरांव, अनिल उरांव, राजू उरांव, विनय उरांव एवं हेहल गांव के दो अन्य लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीता देवी के अनुसार सोमवार की सुबह 6:30 बजे आरोपियों ने उसके अलावा पति सूरज महतो, देवर निरंजन महतो एवं गोतनी पर तलवार, फरसा, लाठी-डंडा और चापड़ से हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आये उसके ससुर कुंवर महतो और सास रंभा देवी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला के अनुसार जब उसके परिचित घायलों को इलाज कराने रातू सीएचसी ले जा रहे थे, तब भी आरोपियों ने रास्ते में उन्हें घेरा और पुनः मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसकी सास तथा गोतनी के जेवरात भी छीन लिये गये. घायलों का इलाज रातू सीएचसी में किया गया. वहीं स्थिति गंभीर देख सूरज महतो, निरंजन महतो एवं कुंवर महतो को रिम्स रेफर किया गया है. कुंवर महतो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं. रातू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कैसे घटी घटना: जानकारी के अनुसार गुडू गांव स्थित केवला मोड़ के पास दो आटा चक्की मिल है. बताया जाता है कि आरोपी चंदर उरांव रविवार की शाम गरीब राम महतो की आटा चक्की में धान कुटवाने गया था. मिल में भीड़ होने के कारण थोड़ी देर में आने की बात कह वह बगल में चला गया. इस बीच डंडई हेहल गांव का एक व्यक्ति उसके बोरे को उठाकर कुंवर महतो की मिल में रख दिया. थोड़ी देर बाद चंदर गरीब राम महतो की मिल में गया, तो वहां धान का बोरा नहीं देखा. उसकी तलाश करते हुए वह कुंवर महतो की मिल पहुंचा, तो बोरा वहां देखा. मिल मालिक ने पूछने पर बताया कि कोई युवक बोरे को रख कर गया है, लेकिन चंदर ने मिल मालिक पर चोरी का आरोप लगाया, जिसके बाद विवाद हुआ. बाद में सोमवार की सुबह आरोपी अपने सहयोगियों के साथ हरवे-हथियार के साथ पहुंचा एवं सभी पर हमला कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है