12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Teacher Eligibility Test News : आइआइटी के एडमिशन टेस्ट के बराबर जेटेट का सिलेबस

राज्य में सात साल बाद झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा(जेटेट) हो रहा है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक लगभग तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) को दी है.

सुनील कुमार झा, (रांची). राज्य में सात साल बाद झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा(जेटेट) हो रहा है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक लगभग तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) को दी है. जैक ने शिक्षा विभाग द्वारा तैयार नियमावली के अनुरूप सिलेबस भी जारी कर दिया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस वर्ष कक्षा एक से पांच की परीक्षा के लिए 11वीं व 12वीं के सिलेबस और कक्षा छह से आठ के लिए सिलेबस राज्य के विश्वविद्यालय के सिलेबस के अनुरूप रखने को कहा गया है. अब परीक्षा को लेकर जारी सिलेबस का अभ्यर्थी विरोध कर रह रहे हैं. कक्षा छह से आठ में विज्ञान शिक्षक की परीक्षा में गणित, भौतिकी व रसायन का सिलेबस आइआइटी दिल्ली द्वारा लिये जानेवाले ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट के सिलेबस के अनुरूप है. विज्ञान शिक्षक की होनेवाली परीक्षा के लिए जारी अधिकतर टॉपिक आइआइटी दिल्ली के टेस्ट के लिए जारी टॉपिक के अनुरूप हैं.

इंटर आर्ट्सवालों से प्लस टू गणित का सवाल

कक्षा एक से पांच की शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी के लिए इंटर पास होना अनिवार्य है. कक्षा एक से पांच में गणित की भी परीक्षा होती है. कक्षा एक से पांच में सिलेबस इंटर स्तरीय होने के कारण गणित में 11वीं व 12वीं के सिलेबस से गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे. अब कला व वाणिज्य से इंटर पढ़नेवाले अभ्यर्थियों का कहना है कि वे इंटर स्तरीय गणित के सवालों का जवाब कैसे दे पायेंगे. इंटर स्तरीय गणित की पढ़ाई उन्होंने नहीं की है. इंटर कला के विद्यार्थी कैलकुलस व प्रोबेबिलिटी के सवाल कैसे हल कर सकेंगे?

अब

तक का प्रावधान

राज्य में अब तक कक्षा एक से पांच लिए होनेवाली परीक्षा का प्रश्न राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम के तहत कक्षा एक के से पांच के सिलेबस पर आधारित होगा, पर इसकी कठिनाई का स्तर मैट्रिक या समकक्ष होगा. वहीं, कक्षा छह से आठ की परीक्षा के लिए प्रश्न राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम के अंतर्गत कक्षा छह से आठ के सिलेबस पर आधारित होगा, पर इसकी कठिनाई का स्तर उच्चतर माध्यमिक/प्लस टू या समकक्ष होगा.

क्या हुआ बदलाव

कक्षा एक से पांच के लिए प्रश्न एनसीइआरटी/सीबीएसइ एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 11वीं व 12वीं तक के सिलेबस पर आधारित होगा. प्रश्न की कठिनाई का स्तर टेन प्लस टू/उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष होगा. कक्षा छह से आठ की परीक्षा के लिए प्रश्न यूजीसी द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम के अंतर्गत कक्षा स्नातक के सिलेबस पर आधारित होगा. प्रश्न की कठिनाई का अधिकतम स्तर स्नातक या समकक्ष होगा.

सीटेट समेत किसी राज्य में ऐसा प्रावधान नहीं

अभ्यर्थियों का कहना है कि सिलेबस व प्रश्न की कठिनाई का जो स्तर तय किया गया है, वह केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी नहीं पूछा जाता है. किसी राज्य में ऐसा प्रावधान नहीं है.

जैक ने विभाग को भेजा था प्रस्ताव

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को प्रस्ताव भेजा था, जिसमें परीक्षा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के अनुरूप लेने को कहा गया था. हालांकि, शिक्षा विभाग ने इस पर सहमति नहीं दी.

बोले जैक अध्यक्ष

सिलेबस नियमावली के प्रावधान के अनुरूप राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है. नियमावली में इंटर व स्नातक स्तरीय सिलेबस की बात कही गयी है, तो पाठ्यक्रम भी इसी के अनुरूप है. एक भी चैप्टर सिलेबस से बाहर का नहीं है.

– डॉ अनिल महतो, अध्यक्ष, जैक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें