Ranchi News : तीन वर्ष बाद अब एक अप्रैल से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र

Ranchi News : राज्य में तीन वर्ष बाद सरकारी स्कूलों का शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 12:09 AM
an image

रांची. राज्य में तीन वर्ष बाद सरकारी स्कूलों का शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा. कोविड के कारण पढ़ाई के हुए नकुसान की भरपाई के लिए शैक्षणिक सत्र को तीन महीने पीछे किया गया था. पिछले तीन शैक्षणिक सत्र से पहला सत्र जुलाई, दूसरा जून और तीसरा सत्र मई से शुरू हुआ था. अब वर्ष 2025-26 से सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा. इस कारण अब स्कूलों की वार्षिक परीक्षा और रिजल्ट प्रकाशन की प्रक्रिया मार्च अंत तक पूरी कर ली जायेगी.

जैक जारी करेगा दिशानिर्देश

इसके अलावा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जाने वाली कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा भी पहले होगी. कक्षा नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा जनवरी में लेने की तैयारी है. परीक्षा को लेकर आवेदन जमा करने की प्रक्रिया अगले माह दुर्गा पूजा के बाद शुरू होगी. इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.

उत्कृष्ट विद्यालय में 30 से शुरू होगी परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने राज्य के 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय और 325 प्रखंडस्तरीय आदर्श विद्यालय की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. कक्षा आठवीं की परीक्षा 30 सितंबर को होगी. कक्षा नौवीं व 10वीं की परीक्षा एक अक्तूबर और 11वीं एवं 12वीं की परीक्षा चार-पांच अक्तूबर को होगी. प्रवेश पत्र 24 सितंबर से डाउनलोड होगा. प्रवेश पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से डाउनलोड किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version