14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 जून से हजारीबाग में प्रथम झारखंड राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप

14 जून से हजारीबाग में टेबल टेनिस चैंपियनशिप

रांची. झारखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन के बैनर तले व हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में 14-16 जून तक पहली झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय और मौलाना अबुल कलाम आजाद इंडोर स्टेडियम हजारीबाग में होनेवाली चैंपियनशिप में बालक/बालिका अंडर-11/13/15/17/19 और महिला व पुरुष सिंगल्स के इवेंट होंगे. चैंपियनशिप में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 जून शाम चार बजे तक है. सभी इवेंट्स के लिए प्रवेश शुल्क 200 रुपये (अंडर-11/13/15), 300 रुपये (अंडर-17/19) और 500 रुपये सीनियर (पुरुष व महिला) है. खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स के ठहरने की व्यवस्था नि:शुल्क है, जबकि भोजन के लिए उन्हें प्रतिदिन 200 रुपये (ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर) खर्च करने पड़ेंगे. चैंपियनशिप में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों का टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआइ) से रजिस्टर्ड (सत्र 2024-25 के लिए 500 रुपये) होना अनिवार्य है. सभी प्रविष्टियां समर जीत सिंह, भैया मुरारी सिन्हा, झारखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन या हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन की ई-मेल पर भेजी जा सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें