16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुष वर्ग में शिवाजी व महिला वर्ग में अर्चिता चैंपियन

हजारीबाग में आयोजित प्रथम रैंकिंग झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया.

प्रतिनिधि, हजारीबाग

हजारीबाग में आयोजित प्रथम रैंकिंग झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के महिला वर्ग में अर्चिता दे ने रांची की निर्मला कुमारी को 4-0 (11-7, 11-2, 12-10, 11-6) से, जबकि पुरुष वर्ग में बोकारो के शिवाजी राय ने रांची के शत्रुंजय चक्रवर्ती को 4-2 (13-11, 11-5, 7-11, 11-3, 8-11, 13-11) से हरा कर खिताब जीता. इससे पहले शनिवार को अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल में रांची के अर्थ घोष ने अपने ही जिले के अलीशाद खान को 3-1 ( 11-7,11-9,8-11,11-9), बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की अंशिका महाजन ने हजारीबाग की आण्वी गोयल को 3-0 (11-6, 11-8,11-5) से, अंडर-17 बालिका वर्ग में अर्चिता डे ने गढ़वा की अंजली कुमारी को 3-0 (11-9,11-9,11-7) से, बालक वर्ग में गढ़वा के अनिमेष कुमार पांडे ने गढ़वा के ही नीतीश कुमार मेहता को 3-1 (11-4,5-11,12-10,15-13) से, अंडर-19 बालक वर्ग में गढ़वा के नीतीश कुमार मेहता ने हजारीबाग के प्रतीक अग्रवाल को 3-0 (11-6, 11-6, 12-10 ) से और बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की अर्चिता दे ने गढ़वा की अंजली कुमारी को 3-0 (11-9, 11-7, 11-6) से हरा कर खिताब जीता.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि विनोद झुनझुनवाला, झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के मुख्य संरक्षक जयकुमार सिन्हा, सचिव समरजीत सिंह, रामगढ़ जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया.

प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीरज कुमार, सिद्धार्थ सिंह, भैया मुरारी सिन्हा, सोमा डे अग्रवाल, बहादुर राम, अनवर हुसैन,अजीत कुमार, अमित मल्होत्रा, संदीप साहा, किरण बिहारी शुक्ला, मलेश कुमार दुबे, एलएन मित्रा, रवींद्र कुमार, अरुण डे, ज्योति यादव, गोकुल कुमार, सुजल गंगोत्री, गौरव कुमार व सुधांशु रंजन, श्रेष्ठ कुमार सत्यम सुधांशु ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें